Delhi: रोहिणी में मुठभेड़ के बाद 2 अपराधी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का दावा- 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है इनका ताल्लुक'
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़ (encounter)के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया.
Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने दिल्ली के रोहिणी (Rohini) इलाके में मुठभेड़ (encounter) के बाद दो अपराधी (Criminals arrested) गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों अपराधी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह से जुड़े हैं.
इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम की रोहिणी सेक्टर 28 और 29 के पास शुक्रवार की सुबह दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से दो दो राउंड फायरिंग होने की सूचना है. बताया गया है कि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी.
पुलिस की पूछताछ जारी
दिल्ली पुलिस ने अपने सोर्स से मिली सूचना के आधार पर रोहिणी के सेक्टर 28 और 29 के इलाके में मोर्चाबंदी की. इस दौरान दो बदमाश संदीप और जतिन को गिरफ्तार किया. इनमें संदीप हरियाणा के झज्जर और जतिन दिल्ली के बाबा हरिदास नगर का रहने वाला है. दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं. दोनों से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम पूछताछ की जा रही है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 17 अगस्त 2022 को भी रोहिणी में एक एनकाउंटर के दौरान 3 कसाइयों को गिरफ्तार किया था. एनकाउंटर के समय तीनों कसाई एक बैल को काटने की योजना पर अमल करने वाले थे. सूचना मिलने पर लोकल पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान कसाइयों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. दिल्ली पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में दो कसाइयों के पैर में गोली लगी थी.
युवक की हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार
इससे पहले पश्चिमी दिल्ली के रणहोला इलाके में दिल्ली पुलिस ने दीपक नाम के युवक की हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में मामूली बात पर आरोपी युवकों ने दीपक की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. मृतक का शव उसके घर के पास से बरामद हुआ था. हत्यारोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: Delhi: रणहोला में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या, घर के पास से बरामद हुआ शव