Delhi News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में रिटायर्ड डीआरडीओ साइंटिस्ट के घर दिनदहाड़े दो करोड़ से ज्यादा की हुई डकैती का दिल्ली क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया. डकैतों ने बुजुर्ग दंपत्ति को चाकू दिखाकर बंधक बनाया और फिर भारी मात्रा में नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 1.10 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई बाइक को भी बरामद किया है. 


पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 18 अक्टूबर 2024 को हुई थी. घटना वाले दिन साइंटिस्ट और उनकी पत्नी घर पर अकेले थे. इस दौरान एक आरोपी ने साइंटिस्ट से संपर्क किया और डिलीवरी के लिए कुछ कागजात देने का बहाना बनाया. इसके बाद पांच हथियारबंद लोग साइंटिस्ट के घर के अंदर जबरन घुस आए और दंपत्ति को एक कमरे में धकेल दिया और चाकू दिखाकर उनका मुंह बंद कर दिया.


क्या है पूरा मामला?
डकैतों ने दंपति को बंधक बनाकर घर के दोनों मंजिलों की तलाशी ली और फिर नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान आरोपियों की पहचान की गई. हालांकि, उन्होंने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट को छुपा रखा था, लेकिन फुटेज की मदद से पुलिस ने आगे के रास्ते की जांच करते हुए उनके वाहन की नंबर प्लेट की पहचान कर ली. 


इसके बाद सूचना के आधार पर कमल (22) और आशीष (22) को नरेला फ्लाईओवर के पास रोका गया. यहां दोनों नकदी से भरा दो बैग लिए हुए थे, जिनमें कुल 76 लाख रुपये थे. इसके साथ ही डकैती में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों सॆ कड़ी पूछताछ के बाद डकैती में शामिल पवन सिंह (22) को भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 34 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. 


पूछताछ के दौरान आरोपी पवन ने बताया कि उसने और उसके पांच साथियों ने मिलकर साइंटिस्ट के घर में लूट की योजना बनाई थी. गौरव ने घर की रेकी की और उन्हें सभी जानकारी दी. इसके बाद कमल, आशीष, पवन, किशन और दिप्ती ने इस डकैती को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. 



Delhi Encounter: दिल्ली के महरौली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 5 राउंड फायरिंग, 4 गिरफ्तार