Delhi Roof Collapse News: कड़कड़ाती ठंड के बीच आज तड़के दिल्ली के चांदनी महल इलाके में एक मकान के कमरे की छत गिर गई. जिसकी चपेट में घर में सो रही महिला और उसके 5 बच्चे आ गए. जिनमें से महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं चार घायलों का अभी एलएनजेपी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, उनमें से दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है.
फायर कंट्रोल रूम को सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर इस हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर पाइवालान से असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफीसर सुमित और स्टेशन ऑफिसर प्रेमलाल फायर की टीम के साथ रेस्क्यू करने पहुंचे. उन्होंने मौके पर सूझबूझ से काम लेते हुए सभी लोगों को तुरन्त रेस्क्यू करके बाहर निकाला. हादसे में रेस्क्यू किये गये सभी घायलों को पास के लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जिनमें से 40 साल की महिला रुखसार और उसके 3 साल के बेटे आलिया को डॉक्टरों ने इलाज के बाद में मृत घोषित कर दिया. बाकी चार बच्चे अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है.
हादसे को लेकर फायर ऑफिसर ने ये कहा
हादसे की जगह पर मौजूद फायर ऑफिसर सुमित ने बताया कि लगभग 20 गज का कमरा था, जिसमें यह हादसा हुआ है. पुराना बना हुआ कमरा था, इसके ऊपर गाटर और सिल्लियों से छत बना हुआ था. उन्होंने आगे बताया कि इस घर का कुछ हिस्सा नीचे गिर गये. क्योंकि ठंड काफी है और सो रहे बच्चे उनकी मां पर सिल्ली गिरने के कारण वे सभी उसके नीचे दब गए.
रेस्क्यू करके बच्चों को निकाला
फायर ऑफिसर सुमित ने बताया कि गिरा मलबे का वजन काफी भारी था, जिसकी चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही फायर कर्मियों की टीम ने तुरंत रेस्क्यू करके निकाला. लेकिन दो की जान इस हादसे में चली गई. जिस जगह यह हादसा तड़के हुआ है, वह इलाका चांदनी महल के तितली कवर इलाके के मकान नंबर 1508 में है. आगे की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें: