Delhi Water Crisis News: राजधानी दिल्ली में बीते दिनों चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से निर्धारित क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रही. वहीं वर्तमान में भी दिल्ली के कुछ जगहों पर दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के आदेशअनुसार मरम्मत का कार्य चल रहा है. इसी बीच दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है कि, 2 मई से 3 मई तक 16 घंटों के लिए दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से कई क्षेत्रों में पानी सप्लाई ठप रहेगा. पानी सप्लाई न होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
इसको देखते हुए पहले से अतिरिक्त पानी सुरक्षित रखने और टैंकर सुविधा के लिए कंट्रोल रूम पर कॉल करने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजधानी के वसंत कुंज स्थित क्षेत्र में मरम्मत कार्य होगा. इसकी वजह से 2 मई सुबह 10:00 बजे से लेकर 3 मई रात 2:00 बजे तक आसपास के क्षेत्रों में पानी सप्लाई ठप रहेगा. लोगों के दैनिक कार्यों की आवश्यकता को देखते हुए, दिल्ली जल बोर्ड द्वारा यह दिशा निर्देश दिया गया है कि अपनी आवश्यकता के लिए इन दिनों विशेषतौर पर अतिरिक्त पानी सुरक्षित रखें. इसके अलावा कंट्रोल रूम पर कॉल करके वाटर टैंकर के माध्यम से भी पानी सुविधा उपलब्ध किया जा सकता है.
टैंकर सुविधा से उपलब्ध होगा पानी वहीं इस मरम्मत कार्य की वजह से वसंत कुंज के सभी पॉकेट क्षेत्र, राजोकरी, कुसुमपुर पहाड़ी, मसूदपुर गांव सहित अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए टैंकर से भी पानी उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके लिए कंट्रोल रूम पर कॉल करना होगा. इसके लिए नंबर भी जारी किया गया है जो 011 -26137216. है. निश्चित तौर पर निर्धारित समय के लिए इन प्रभावित क्षेत्र के लोगों को जल संकट से जूझना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi: मेटकाफ हाउस से पुराने किले तक के हिस्से का होगा कायाकल्प, एलजी का आदेश