Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से हत्या के दो हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं. दरअसल, जहां एक मामले में मामूली विवाद का बीच-बचाव करने पहुंचे शख्स की कुछ युवाओं ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी. जबकि दो अन्य घायल हो गए. वहीं दूसरी घटना में कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद में बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स की सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी. बता दें कि, स्वरूप नगर थाना इलाके में एक शख्स अरविंद पनवाड़ी की दुकान चलाते हैं और इन्हीं के दुकान से सटी केशव उर्फ विनोद की बालाजी कैटरर्स के नाम से हलवाई की दुकान है.


वहीं रविवार की रात कुछ युवक अरविंद की दुकान पर पहुंचे थे जहां अरविंद के चाचा रितिक के साथ उनका झगड़ा हो गया. बीच-बचाव करने पहुंचे केशव उर्फ विनोद के साथ भी उनकी हाथापाई हुई, जिसके बाद केशव ने एक युवक को धक्का मार कर उन्हें वहां से जाने को कहा.  इसके बाद वो लोग वहां से चले गए, लेकिन घंटे भर बाद वो रात साढ़े आठ बजे के करीब चाकू, छुरा और ईंटें लेकर केशव की दुकान पर पहुंचे और उसकी दुकान में तोड़-फोड़ करने लगे. जब केशव ने इसका विरोध किया तो उन्होंने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और तब तक उसे चाकू मारते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी.


तीन नाबालिग समेत 6 लोग पकड़े गए
इस दौरान केशव की मदद करने पहुंचे उसके भाई अमित और पान की दुकान चलाने वाले अरविंद की भी उन्होंने जम कर पिटाई की. इसके बाद फिर उन्हें भी चाकू मार कर घायल कर दिया और फरारा हो गए. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों को नजदीकी अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने केशव को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने सुमित, रमन उर्फ विकास, करण और तीन नाबालिगों को पकड़ लिया है. नाबालिगों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है. जबकि आरोपियों के बाकी साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.


कूड़ा फेंकने गए बुजुर्ग की हत्या
वहीं पश्चिम विहार इलके में कूड़ा फेंकने गए 58 वर्षीय अनवर खुर्शीद की बाइक सवार अज्ञात लोगों ने सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी. मूलरूप से बिजनौर, यूपी के रहने वाले अनवर दिल्ली में निहाल विहार इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे और राजमिस्त्री का काम करते थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ पड़े अनवर को संजय गांधी अस्पताल लेकर गयी जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके से पुलिस ने तीन कारतूस के खोल भी बरामद किए.


पुलिस को रंजिशन हत्या का अंदेशा
पुलिस को दिए गए बयान में मृतक की बेटी ने बताया कि, उसके पिता कूड़ा फेंकने बाहर निकले थे, जब उसने गोली चलने की आवाज सुनी थी. जब उसने बाहर जा कर देखा तो उसके पिता खून से लथपथ पड़े मिले. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाल कर आरोपियों की पहचान की कोशिश में लगी हुई है. जिस तरह से मृतक की ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार कर हत्या की गई है, इससे पुलिस को किसी रंजिश का अंदेशा हो रहा है. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.



Delhi Weather: चिलचिलाती गर्मी के बीच दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर! जानें- मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम?