Delhi News: अन्तरर्राज्यीय ड्रग तस्कर के 2 सिंडिकेट का भंडाफोड़, 5 शातिर आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का ड्रग्स जब्त
Delhi Crime News: क्राइम ब्रांच के द्वारा 2 अन्तरर्राज्यीय ड्रग तस्करों के गैंग का खुलासा किया गया. ड्रग पेंडलर कनॉट प्लेस और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन एरिया में एक्टिव थे.
![Delhi News: अन्तरर्राज्यीय ड्रग तस्कर के 2 सिंडिकेट का भंडाफोड़, 5 शातिर आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का ड्रग्स जब्त Delhi 2 syndicates of drug smugglers police arrested 5 accused drugs worth crores seized ann Delhi News: अन्तरर्राज्यीय ड्रग तस्कर के 2 सिंडिकेट का भंडाफोड़, 5 शातिर आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का ड्रग्स जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/3ad99b8576cb706137639696c779f0df1671711815456561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime Branch Action: क्राइम ब्रांच एंटी नारकॉटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किये गए ऑपरेशन में नशे के कारोबारी पर कार्रवाई की. इसके तहत क्राइम ब्रांच ने 02 अन्तरर्राज्यीय ड्रग तस्करों के गैंग का खुलासा करने में सफलता पाई. ये तस्कर देश के अलग-अलग राज्यों से हेरोइन और चरस जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थो की राष्ट्रीय राजधानी सहित आसपास के इलाकों में सप्लाई में लिप्त थे.
इन ऑपरेशन के दौरान क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2 किलो 400 ग्राम हेरोइन, सुपरफाईन क्वालिटी की 1 किलो 100 ग्राम मलाना चरस और 1 लाख 80 हजार 750 रुपये कैश बरामद किये. स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि महीनों लंबे चले कई ऑपरेशन और टीम के अथक प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने इन ड्रग तस्करों के समूहों का खुलासा किया. इसके साथ ही कई सप्लायरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.
ANTF की समर्पित टीम का गठन
डीसीपी ने बताया कि दिल्ली में प्रतिबंधित मादक पदार्थों की सप्लाई को देखते हुए डीसीपी ANTF, अमित गोयल और एसीपी प्रभात सिन्हा की देखरेख में एक टीम बनाई गई. इंस्पेक्टर जसबीर, एसआई राहुल, जगसीए, हेड कॉन्स्टेबल मनीष और प्रमोद की टीमों का गठन कर नशे के कारोबारियों का पता लगा कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया था.
वेंडर की वेशभूषा में जासूसों को किया तैनात
पुलिस अलग-अलग टीम बना कर नशे के धंधे में लिप्त सप्लायरों के बारे में जानकारियां जुटाने में लगी हुई थी. जिसमें पुलिस को लगातार जानकारियां मिल रही थी कि कुछ इंटरस्टेट ड्रग पेंडलर कनॉट प्लेस और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन एरिया में एक्टिव हैं. ये स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशियों को भी ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं. इस पर पुलिस टीम ने अपने जासूसों को वेंडरों की वेशभूषा में उन क्षेत्रों में तैनात किया, जहां वे ड्रग पेडलर्स एक्टिव थे.
सभी सप्लायर को दबोचा
22 अक्टूबर को जयकिशन पांडे उर्फ चिकना नाम के एक ड्रग पेंडलर को पुलिस दबोचने में कामयाब हुई. उसके कब्जे से 260 ग्राम ड्रग्स भी बरामद की गई. जयकिशन उर्फ चिकना से मिली जानकारी और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 28 अक्टूबर को हरियाणा के पलवल स्थित असावटी रेल्वे स्टेशन से रंजीत कुमार उर्फ चीरा को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसी दिन, टैगोर गार्डन के रघुवीर नगर के रहने अनवर को भी गिरफ्तार किया.
दिल्ली के इलाकों में सक्रिय, एक-दूसरे से लिंक
पूछताछ में जयकिशन उर्फ चिकना ने बताया कि वो रंजीत से बल्क में हेरोइन खरीदता था. उसे वो आगे अपने सहयोगियों, जिन्हें उसने डेली वेजेस पर अपने साथ रखा था के द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के युवाओं को बेचता था. जांच में पुलिस को पता चला कि रंजीत पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. बाद में ये हेरोइन जैसी प्रतिबंधित मादक पदार्थो की सप्लाई में लिप्त हो गया. उसने बताया कि वो अनवर से ड्रग्स की खेप लेता था और आगे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता था. उसने बताया कि वो जयकिशन को भी ड्रग्स बेचता था.
झारखंड से जुड़े तार
वहीं पूछताछ में अनवर ने बताया कि वो बिहार का रहने वाला है, पिता की मौत के बाद वो दिल्ली शिफ्ट हो गया था. उसने बताया कि 2014 में वो हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार हुआ था. न्यायिक हिरासत में जेल में बंद रहने के दौरान, उसकी मुलाकात रंजीत और शाकिर से हुई. शाकिर ने अनवर को बताया था कि उसका भाई झारखंड से भारी मात्रा में ड्रग्स के खेप की सप्लाई कर सकता है. यह उसे लाभप्रद बिजनेस लगी, इसके लिए वो कई बार झारखंड भी जा चुका है.
02 किलो हेरोइन किया बरामद
इसी कड़ी में एक दूसरे ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच ANTF की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय ड्रग तस्करों के सिंडिकेट के बारे में सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर 05 नवंबर को छापा मारा. इस दौरान शहबान नाम के डग पेंडलर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 02 किलो हेरोइन बरामद की गई. पुलिस रिमांड के दौरान उससे पूछताछ में मिली जानकारी और निशानदेही के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के किशनगंज इलाके में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने अनिता उर्फ कल्लो को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 89 ग्राम हेरोइन और हेरोइन को बेच कर कमाए गए 01 लाख 80 हजार 750 रुपये बरामद किये गए. अनिता से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बरेली, यूपी के रहने वाले चांद बाबू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया.
मलाना चरस की तस्करी का भी खुलासा
एक और मामले में पुलिस को हिमाचल प्रदेश से मलाना चरस की तस्करी कर दिल्ली में सप्लाई किये जाने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया. पुलिस इसके बारे में जानकारियां जुटाने के लिए, सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय किया और इसके आगे-पीछे के लिंक का पता कर 30 नवंबर को छापेमारी की. इसके तहत पुलिस ने 02 ड्रग सप्लायरों धर्मेंद्र पल सिंह और दिनेश चड्ढा को गिरफ्तार किया. ये दोनों यूपी के आगरा के रहने वाले हैं. उनके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम सुपरफाईन क्वालिटी की मलाना चरस बरामद की गई. उनसे आगे की पूछताछ में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से भीरू नाम के शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन मामलों में आगे की जांच जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)