Delhi Car Fire: दिल्ली में मल्टी लेवल पार्किंग में कई गाड़ियां हुईं खाक, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Delhi News: इस घटना की सूचना मिलने पर तुरंत ही पुलिस टीम और 7 फायर टेंडरों की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस ने सीसीटीवी की साहायता से कार को फॉलो किया और आरोपी को पकड़ा.
![Delhi Car Fire: दिल्ली में मल्टी लेवल पार्किंग में कई गाड़ियां हुईं खाक, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप Delhi 20 Car Fire in multi level parking Subhash Nagar Police and 7 fire tenders reached spot ANN Delhi Car Fire: दिल्ली में मल्टी लेवल पार्किंग में कई गाड़ियां हुईं खाक, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/d27ed46b359ccab36fc505cd5b70a8bd1672120771601487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Multi Level Parking Fire: दिल्ली के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के राजौरी गार्डन थाना इलाके के सुभाष नगर स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में एक युवक ने व्यक्तिगत दुश्मनी का बदला लेने के लिए वहां खड़ी उसकी कार में आग लगा दी. जिसकी चपेट में आने से आसपास पार्क कई कारों में भी देखते ही देखते आग लग गई. इस आग ने 20 कारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी सूचना पर तुरंत ही पुलिस टीम और 7 फायर टेंडरों की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पुलिस और फायर की 7 गाड़ियां ने आग पर काबू पाया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के करीब 4.30 सूचना मिली कि सुभाष नगर स्थित नगर निगम की मल्टी लेवल पार्किंग में आग लग गई है. सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक 20 गाड़ियां जल चुकी थीं.
मल्टी लेवल पार्किंग के थर्ड बेसमेंट में लगी थी आग
आग मल्टी लेवल पार्किंग के बेसमेंट स्थित थर्ड फ्लोर पर लगी हुई थी. फायर टेंडरों ने करीब आधे घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया. इसके बाद में राजौरी गार्डन थाने में पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया और एसीपी राजौरी गार्डन इंद्रपाल सिंह और एसएचओ रविंदर वर्मा की देखरेख में सुभाष नगर चौकी इंचार्ज एसआई नवीन के नेतृत्व में एसआई दुर्गा प्रसाद, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद, हरबिंदर, कॉन्स्टेबल प्रदीप और अनिल की टीम का गठन कर छानबीन में लगाया गया.
एक गाड़ी से 20 गाड़ियों में भी लगी आग
पुलिस टीम ने एमसीडी पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें उन्हें एक युवक पार्किंग में खड़ी अर्टिगा गाड़ी के टायर में आग लगाता नजर आया, जिसके बाद वहां खड़ी अन्य गाड़ियों को भी आग पकड़ ने अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पार्किंग एरिया के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जिसमें आरोपी सफेद रंग के होंडा सीआरवी कार से आता दिखा और घटना के बाद उसी कार से मौके से निकल गया.
सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की साहायता से कार को फॉलो किया और आरोपी की पहचान, सुभाष नगर के यश अरोड़ा के रूप में करने में कामयाब हुई. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
बदला लेने के लिए लगा दी गाड़ी में आग
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अर्टिगा गाड़ी के मालिक ईशान के साथ उसकी कुछ बातों को लेकर रंजिश चल रही थी. उसी का बदला लेने के लिये उसने एमसीडी के मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी उसकी गाड़ी में आग लगा दी.
ये भी पढ़ें: Cold Wave in Delhi: दिल्ली की सर्दी में बच्चे स्कूल जाने को मजबूर, यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर लगे हीटर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)