International Yoga Day: दुनिया भर में आज यानी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. मंगलवार सुबह से ही जगह-जगह लोगों ने योग किया. चाहे वो मंत्री हो, नेता और या देश के प्रधानमंत्री हों सबने मिल कर  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया. इसी कड़ी में आज नई दिल्ली क्षेत्र में लगभग 20 हजार लोगों ने एक साथ योग किया. दरअसल नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने 45 स्कूलों के साथ पार्कों, उद्यानों, कामकाजी महिला छात्रावासों आरडब्ल्यूए, एमटीए क्षेत्र जैसे 30 अन्य स्थानों को मिला कर कुल 75 जगह पर योग दिवस मनाया, जिसमें लगभग 20 हजार लोगों ने हिस्सा लिया.


पार्क और गार्डन बने आकर्षण का केंद्र
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन एनडीएमसी ने लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन, सिंगापुर पार्क, संजय झील, आसियान पार्क, कॉमनवेल्थ पार्क, डीआईजेड गार्डन, केशव पार्क, वाल्मीकि मंदिर पार्क और नई दिल्ली की कई और जगहों पर योग दिवस मनाया. जिसमें मॉर्निंग वाकर, जॉगर्स, स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगासन किए.


Delhi News: दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदना अब फिर होगा महंगा, केजरीवाल सरकार सर्कल रेट की छूट आगे नहीं बढ़ाएगी


स्कूली छात्रों ने निभाई अहम भूमिका 
दरअसल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  को खास बनाने के लिए एनडीएमसी ने 14 जून से नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन और लोधी गार्डन में योग बिल्ड-अप शिविर की शुरुआत की थी. इसके अलावा योग दिवस को खास बनाने के एनडीएमसी ने 18 जून से 20 जून तक पालिका परिषद स्कूलों में भी बिल्ड-अप कैंप आयोजित किए थे. जिसमें स्कूली छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आज आदर्श विद्यालयों और नवयुग स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों ने भी अपने-अपने स्कूलों में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया. जिसमें सभी आयु वर्ग और कक्षाओं के छात्रों ने योग शिक्षकों और सहयोगी योग संस्थाओं के प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग किया.


Agnipath Scheme: अग्निपथ के विरोध में जमीन पर बैठकर फूट-फूटकर रोने लगीं अलका लांबा, जानें- पूरा मामला