Delhi में लगी भीषण आग, जिंदा जल गई 22 साल की युवती, इस एंगल से जांच में जुटी पुलिस
Delhi Fire: महिला के पति ने फायरकर्मियों को बताया कि उसकी पत्नी यहां काम करती थी. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है.
Delhi News: दिल्ली के भजनपुरा स्थित एक बिल्डिंग में शनिवार शाम को शाम अचानक आग लग गई. जब तक फायर टेंडर मौके पर पहुंची आग ने पूरी तरह बिल्डिंग को अपने आगोश में लिया था. हादसे की जानकारी मिलते ही एक एक कर मौके पर 11 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गईं. फायर डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डिविजनल अफसर और एसटीओ 24 से ज्यादा और फायरकर्मियों की टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए.
करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग पर काबू पाने के के बाद मौके का मुआयना करने के दौरान सर्च टीम ने बिल्डिंग के बाथरूम से एक महिला का शव बरामद किया. आग की घटना में महिला पूरी तरह जल चुकी थी. लोकल थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस इस बात का पता लगाना चाहती है कि आखिरकार आग कैसे लगी और बिल्डिंग में सिर्फ एक महिला ही क्यों जलीं?
बाथरूम में मिली महिला की लाश
दिल्ली फायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कल अपराह्न 3 बजकर 15 मिनट पर भजनपुरा में मजार के पास दो मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर 11 गाड़ियों को रवाना किया गया. फायर डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डिविजनल अफसर कौशल किशोर और एसटीओ किशन पाल 24 से ज्यादा और फायरकर्मियों की टीम को लेकर मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया. फायर अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद बिल्डिंग में जितने भी लोग थे सभी अपनी जान बचाकर किसी तरह बाहर निकल गए, पर एक महिला जिसकी बाथरूम में लाश मिली है वो बाहर नहीं निकल पाई. शायद, उन्हें जब तक पता चला वो धुंए के कारण बेहोश हो गई और फिर आग की लपटों में घिरकर जलने से उसकी मौत हो गई.
बेसमेंट में चल रहा था बैट्री पैकेजिंग का कारोबार
आग लगने की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बिल्डिंग के बेसमेंट में बैट्री पैकेजिंग की फैक्ट्री थी. ग्राउंड फ्लोर पर होंडा का शोरूम था और ऊपरी मंजिल पर पैरामेडिकल पढ़ाई का इंस्टिट्यूट था. उसका भी बहुत बड़ा हिस्सा जल गया है. इस हादसे में एक महिला की डेड बॉडी बेसमेंट की फैक्ट्री के बाथरूम में मिला. वह आग में पूरी तरह उलझी हुई थी. महिला के पति ने फायरकर्मियों को बताया कि उसकी पत्नी यहां काम करती थी. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. दिल्ली पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है.
3 घंटे में बुझी आग
दयालपुर थाना पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि भजनपुर के चांद बाग ई-9 बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगने की सूचना पीसीआर कॉल से मिली थी. बेसमेंट में लैपटॉप सेल की फैक्ट्री थी. दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लगे. बिल्डिंग के बाथरूम से एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ. महिला की पहचान 30 वर्षीय माया पत्नी गोविंद राम निवासी बी-350 गोकल पुरी के रूप में हुई है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में भेज दिया गया है. माया लैपटॉप सेल फैक्ट्री में लेबर का काम करती थी. जिला क्राइम टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. डीडी एंट्री पर एफआईआर नंबर 341/23 दिनांक यू/एस 285/304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: