Delhi News: दिल्ली में 23 इंडियन इंस्ट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) द्वारा दो दिवसीय इन्वेंटिव मेले का आयोजन किया जरा रहा है. शुक्रवार को शुरू इस मेले में डिजिटल संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत की बहाली, पोर्टेबल डिजिटल इनवर्टेड माइक्रोस्कोप और स्मार्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट टूलकिट जैसे 80 आविष्कारों को प्रदर्शित किया जाएगा. IInvenTiv का उद्देश्य संस्थानों में किए जा रहे रिर्सच और इनोवेशन कामों के बारे में  जागरूकता पैदा करना है.


मेले का थीम
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आईआईटी दिल्ली में मेले का आयोजन किया जा रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि मेले की थीम इन विषयों डिफेंस और एयरोस्पेस, हेल्थकेयर (डिवाइस और डिजिटल हेल्थ), पर्यावरण और सस्टेंबल, क्लीन एर्नजी (हाइड्रोजन और ईवी ), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल), ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (क्वांटम कंप्यूटिंग ), स्मार्ट सिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर, संचार टेक्नोलॉजी (शिक्षा और 5 जी ) है.


इन परियोजनाओं का होगा प्रदर्शन
आईआईटी जलवायु परिवर्तन, सस्टेंबल, स्मार्ट सिटी आर्किटेक्चर, ग्रामीण कृषि, किफायती हेल्थ केयर और ड्रोन टेक्नेलॉजी सहित अन्य क्षेत्रों पर परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगे. इनका उद्देश्य मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया की पहल के तहत इनोवेशन को बढ़ावा देना है. एक अधिकारी ने बताया कि यह आयोजन टियर 2 और टियर 3 शहरों के संस्थानों के एडमिनिस्ट्रेशन और छात्रों की भी मेजबानी करेगा, ताकि उन्हें आईआईटी के  R&D ईकोसिस्टम को नजदीकी से देखने का मौका मिले. साथ ही राष्ट्रीय हित की परियोजनाओं के विकास के लिए एक समान इनोवेशन दृष्टिकोण विकसित किया जा सके.


ये लोग होंगे मौजूद
यह कृषि, ग्रामीण विकास, स्वच्छता आदि प्रमुख क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर आवश्यकताओं की व्यापक समझ की सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें इनोवेशन को विकसित करने के लिए जोड़ेगा. इस दो दिवसीय मेगा इवेंट के दौरान चयनित परियोजनाओं को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. इस कार्यक्रम में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII), फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनी (NASSCOM) के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.


ये भी पढ़ें-



Delhi: दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक की 'चमक' रहे बरकरार, जल्द तैनात होंगी एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां