Delhi kiosks redeveloped: दिल्ली को सुंदर रूप देने की कोशिश कर रही एनडीएमसी ने अब एक ऐसा कदम उठाया है जिसे दिल्ली पहले से भी ज्यादा सुंदर दिखने लगेगी. ये कदम स्वच्छ भारत मिशन के तहत उठाया जा रहा है. जिससे एनडीएमसी क्षेत्र में बने सभी कियोस्क यानी वो दुकानें जहां अक्सर आपने खाने-पीने की छोटी चीजें खरीदी होंगी अब उसका सौंदर्यीकरण होगा.


250 दुकानों का होगा पुर्नविकास


एनडीएमसी के इस पहल की जानकारी देते हुए एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र में मौजूदा कियोस्क 50 वर्ष पुराने हो गए हैं और नई दिल्ली क्षेत्र की समरूपता और सौंदर्यकारी रूप को बनाए रखने के लिए सभी कियोस्क का पुनर्विकास करना जरूरी है. इस दिशा में 200-250 कियोस्क का पुनर्विकास किया जाएगा.


मेंटेनेंस फ्री होंगे किस्योस्क


एनडीएमसी द्वारा जिस कियोस्क का पुनर्विकास किया जायेगा वो काफी खास होंगे. क्योंकि इस कियोस्क में पूरी तरह से विद्युत फिटिंग होगा. इस कियोस्क की खासियत यह है कि ये पूरी तरह से मेंटेनेंस फ्री होंगें और सामान्य धुलाई के जरिए ही इसे आसानी से साफ किया जा सकता है. इसके लिए किसी खास रखरखाव की जरूरत नहीं होगी.


1 कियोस्क को सुंदर बनाने की कीमत होगी 11 लाख


बता दें कि इन कियोस्क में अच्छी गुणवत्ता वाला आरसीसी स्टोन होगा और तीनों तरफ से साइड ओपन भी होगा. एनडीएमसी ने रफी मार्ग पर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पहला ऐसा आदर्श कियोस्क बनाया है. जल्द ही बाकी सभी कियोस्क बनकर तैयार हो जाएंगे. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक कियोस्क के पुनर्विकास की अनुमानित लागत करीब 11 लाख रुपए होगी .


ये भी पढ़ें-


Delhi School Reopened: दक्षिणी दिल्ली के स्कूलों में लौटी रौनक, दो साल बाद विद्यालयों में पहुंचे नन्हें छात्र