Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरे का कहर जारी है. उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में भी शीतलहर और कोहरे के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही बहुत कम है. सुबह के समय सड़कों पर वाहनों की संख्या भी कम दिखाई दिए. दिल्ली वाली ट्रेनें (Delhi Train Late Today) की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक लगने जैसा नजारा है. दिल्ली आने वाली ट्रेनें 1 से सात घंटे की देरी से चल रही हैं.
दो जनवरी की तरह तीन जनवरी यानी बुधवार को भी ट्रेनों का लेट से आने का सिलसिला जारी है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जो लेट ट्रेनों की सूची जारी की है उनमें आज भी 26 ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक बुधवार को भी 26 ट्रेनें लेट चल रही हैं. ट्रेन लेट होने से पैसेंजर्स को ठंड के साथ कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में लेट से पहुंचने वाली ट्रेनें
1. 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन
2. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी
3. 12309 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी
4. 12269 चेन्नई-नई दिल्ली दुरंतो
5. 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्स
6. 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
7. 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्स
8. 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्स
9. 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा एक्स
10. 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी
11. 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी
12. 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली
13. 11841 खजुराओ-कुरुक्षेत्र
14. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
15. 12414 जम्मूतवी-अजमेर
16. 15658 कामाख्या-दिल्ली
17. 14623 सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्स
18. 12413 अजमेर-कटरा एक्स
19. 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस
20. 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन
21. 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति
22. 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्स
23. 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्स
24. 12367 भागलपुर-आनंदविहार एक्स
25. 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली
26. 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस
भारतीय रेल प्रशासन के मुताबिक कंपकपा देने वाली ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनें एक से सात घंटे तक की देरी से चल रही हैं. दिल्ली में घने कोहरे के साथ वायु प्रदूषण का असर भी इसके लिए जिम्मेदार है. भारत मौसम विभाग के अनुसार कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी 500 से 1000 मीटर तक सीमित हो गई है.आईएमडी के पूर्वानुमानों के अनुसार ठंड ओर कोहरे का असर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.