Delhi Malaria Update: दिल्ली में डेंगू के साथ मलेरिया के मामलों ने भी पकड़ी स्पीड, एक हफ्ते में 29 नए केस दर्ज, पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मलेरिया बुखार के मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है. पिछले एक हफ्ते के दौरान शहर में मलेरिया से संक्रमित 29 नए मरीज मिल चुके हैं.
Delhi Malaria Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. डेंगू के साथ ही मलेरिया के मामले भी काफी संख्या में दर्ज किए जा रहे हैं. आलम ये है कि मलेरिया के मामलों ने बीते वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले एक सप्ताह में दिल्ली में मलेरिया के 29 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद दिल्ली में मलेरिया से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 92 हो गई है. वहीं पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में मलेरिया के 86 मरीज सामने आए थे.
एमसीडी क्षेत्र से मिले हैं मलेरिया के सबसे ज्यादा मरीज
बता दे कि दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में मिले मलेरिया से 29 मरीजों में से 17 एमसीडी क्षेत्र से हैं. वहीं एक-एक मरीज दिल्ली कैंट और रेलवे क्षेत्र से हैं. जबकि 10 मरीजों के पते की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. दिल्ली में डेंगू, मलेरिया के अलावा चिकनगुनिया के भी तीन मरीजों की पुष्टि हुई है.
मलेरिया है खतरनाक बुखार
मलेरिया मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी है. मलेरिया मच्छर की फीमेल प्रजाति एनोफिलीज के काटने से फैलता है. इस मच्छर में प्लाज्मोडियम नाम का जीवाणु होता है जो संक्रमित करता है. मलेरिया काफी खतरनाक बुखार है. जरा सी लापरवाही घातक साबित हो सकती है. कई बार ये बुखार लोगों की जिंदगी के लिए जानलेवा भी साबित होता है. ऐसे में जरूरी है कि आपको मलेरिया के लक्षण इससे बचाव के उपाय पता होने चाहिए. यहां जानते हैं मलेरिया के लक्षण और बचाव के उपाय.
मलेरिया के क्या हैं लक्षण
- तेज बुखार आना
- ठंड लगकर बुखार आना
- उल्टी और सिरदर्द होना
- गले में खराश
- पसीना आना
- थकान और कमजोरी
- शरीर में बैचेनी रहना
- मांसपेशियों में दर्द
मलेरिया से क्या हैं बचाव के उपाय
- पूरी बांह के कपड़े पहनें और बच्चों को पहनाएं.
- घर के खिड़की और दरवाजों पर जाली के कवर लगाएं.
- घर या आस-पास मच्छरों को पनपने ना दें.
- सोने से पहले कमरा बंद करके पहले मच्छरों का सफाया करें.
- कूलर या कहीं पानी जमा हो तो उसे साफ करके रखें या हर रोज पानी बदलते रहें.
- काले और गहरे रंग के कपड़ों की बजाय हल्के रंग के कपड़े पहनें.
- शाम को बाहर निकलने से पहले हाथ पैरों पर कोई तेल या मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं.
ये भी पढ़ें
Army Day Parade: बदलने वाली है आर्मी डे परेड की जगह, दिल्ली से बाहर इस जगह पर किया जाएगा शिफ्ट