शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर, दिल्ली में 3 दिन ड्राई-डे, जानें क्या है वजह
Delhi News: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षाबलों को बढ़ाने के साथ-साथ, ड्रोन से निगरानी की जाएगी माहौल खराब करने पर कार्रवाई की जाएगी.
Delhi Dry Day News: दिल्ली नगर निगम चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग ने यह घोषणा की है कि शुक्रवार से रविवार तक राजधानी में शराब बिक्री पर रोक लगी रहेगी. दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड पर चुनाव होने वाले हैं इसको लेकर यह अधिसूचना जारी की गई है. आबकारी विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शुक्रवार शाम 5:30 बजे से लेकर रविवार शाम 5:30 बजे तक दिल्ली के प्रत्येक इलाकों में शराब बिक्री पर पाबंदी लगी रहेगी.
दिल्ली आयुक्त कृष्ण मोहन अप्पू ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा दिल्ली आबकारी नियम 2010 के 52 प्रावधान के अनुसार ही आदेश दिया जाता है कि 2 दिसंबर से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे के तौर पर मनाया जाएगा.
MCD चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षाबलों को बढ़ाने के साथ-साथ, ड्रोन से निगरानी की जाएगी और उपद्रवियों द्वारा माहौल खराब करने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और इसके लिए 7 दिसंबर को मतगणना होगी.
पिछले 15 सालों से एमसीडी में काबिज है बीजेपी
एमसीडी में बीजेपी पिछले 15 सालों से काबिज है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी को गंदगी को कूढ़े के पहाड़ों को लेकर घेरा जा रहा है. वहीं बीजेपी अपने काम से जनता को लुभाने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं साल 2017 में हुए पिछले चुनावों में, बीजेपी ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी, जबकि AAP ने 48 और कांग्रेस ने 27 जीते थे. हालांकि इस बार परसीमन से वार्डों की संख्या घटकर 270 से 250 रह गई है और तीनों निगमों को एक कर दिया गया है. इस चुनाव के लिए सभी दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.