Delhi News: दिल्ली में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद गुरुवार को उनके समर्थकों ने ससंद मार्ग पर प्रदर्शन किया था. इनमें से 30 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आज पटियाला कोर्ट में सभी 30 आरोपियो को पेश किया, जहां सभी 30 आरोपियों को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं. जेल भेजे गए लोगों में एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज भी शामिल है.
संसद मार्ग पर किया था प्रदर्शन
बता दें कि गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी के समर्थकों ने दिल्ली के संसद मार्ग पर प्रदर्शन किया. इसके बाद करीब 30 लोगों को हिरासत में ले लिया गया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एआईएमआईएम समर्थक संसद मार्ग पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. दो से तीन महिलाओं समेत करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ओवैसी समेत कई लोगों पर FIR
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ताओं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, विवादित संत यति नरसिंहानंद और अन्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर सार्वजनिक शांति भंग करने और लोगों को भड़काने वाले संदेश पोस्ट करने और उन्हें साझा करने के लिए प्राथमिकियां दर्ज की हैं. अधिकारियों ने गुरूवार को कहा कि सोशल मीडिया का विश्लेषण करने के बाद प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं.
ये भी पढ़ें