Monkeypox In Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला आया सामने, नाइजीरियाई महिला संक्रमित
दिल्ली में मंकीपॉक्स का आठवां मामला और भारत में 13वां मामला हो गया है. ताजा मामला लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय नाइजीरियाई महिला का है.
![Monkeypox In Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला आया सामने, नाइजीरियाई महिला संक्रमित Delhi 30-year-old Nigerian woman tested positive for monkeypox admitted to LNJP Hospital Monkeypox In Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला आया सामने, नाइजीरियाई महिला संक्रमित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/3224a7a02b3f8701bf445521f0bead4a1663331961301211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monkeypox: दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला मिला है. 30 वर्षीय नाइजीरियाई महिला मंकीपॉक्स पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद महिला का लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूत्रों का कहना है कि मंकीपॉक्स के संदिग्ध एक अन्य मरीज को भी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली में वायरल संक्रमण का आठवां मामला और भारत में 13वां मामला हो गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में मंकीपॉक्स के कुल मामलों की संख्या अब तक आठ हो गई है. ताजा मामला लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय नाइजीरियाई महिला का है.
नाइजीरियाई महिला में मंकीपॉक्स की पुष्टि
अस्पताल में डॉक्टर महिला के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मंकीपॉक्स की संदिग्ध एक अन्य मरीज भी नाइजीरियाई महिला है. महिला में वायरल संक्रमण की पुष्टि अभी नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक मंकीपॉक्स की संदिग्ध नाइजीरियाई महिला को 14 सितंबर को भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि शुरुआती छह मरीजों का इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल मंकीपॉक्स से संक्रमित 7वां और आठवां मरीज और संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
Delhi Weather News: दिल्ली में बारिश के बाद खुशनुमा हुआ मौसम, दर्ज हुआ इस महीने का सबसे कम तापमान
25 जुलाई को सामने आया था पहला मामला
डॉक्टरों के मुताबिक तीनों की हालत ठीक है. दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला 24 जुलाई को सामने आया था. आपको बता दें कि मंकीपॉक्स जानवरों से इंसानों में फैलनेवाला वायरस है. वायरल संक्रमण के लक्षणों में बुखार, त्वचा पर गांठ, फोड़ा, सिर दर्द, मांसपेशियों का दर्द, खांसी, गले की खराश, पसीना, कंपकपी, शरीर पर गांठ बन जाना हैं. मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में व्यवस्था की गई है. बीमारी मंकीपॉक्स वायरस की वजह से होती है. 1958 में पहली बार बंदरों पर रिसर्च के दौरान मंकीपॉक्स का पता चला था.
Delhi Air Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण पर CAQM सख्त, जेनेरेटरों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)