Delhi News: फेस्टिव सीजन (Festive Season) के शुरू होने से पहले ही ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग हो जाती है, जिस वजह से त्योहारों के समय ट्रेनों में कन्फर्म टिकट पाना लोगों के लिए मुश्किल ही नहीं लगभग असंभव सा बन जाता है. इस दौरान ज्यादातर ट्रेन रूट पर टिकटों के लिए मारामारी रहती है, जिनमें सबसे ज्यादा दिक्कत यूपी-बिहार और बंगाल की तरफ जाने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ती है. नवरात्र से पहले से शुरू हुई यह दिक्कत दिवाली (Diwali) के बाद छठ पूजा (Chhath Puja) तक जारी रहती है. इस बीच, रेलवे ने यूपी-बिहार और बंगाल समेत विभिन्न रूट के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है, वहीं कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं ताकि लोगों को कन्फर्म टिकट के साथ आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सके.


इसके लिए रेलवे ने वंदे भारत, एसी स्पेशल और सामान्य श्रेणी समेत कुल 34 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है, जबकि 69 ट्रेनों में 152 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. ये सभी ट्रेनें त्योहारों के दौरान 377 फेरे लगाएंगी. इनमें 1326 सामान्य श्रेणी, 3328 शयनयान और 2513 वातानुकूलित समेत कुल 5980 कोच लगेंगे, जिससे 5.50 लाख बर्थ यात्रियों को उपलब्ध हो सकेंगी. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि, 13 ट्रेनों के साथ 174 फेरे जबकि 21 अन्य स्पेशल ट्रेन की सहायता से 203 फेरे लगाए जाएंगे. जिससे यात्री समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.


इन शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें
यह ट्रेनें दिल्ली के पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल जैसे स्टेशनों से देश भर के प्रमुख गंतव्यों जैसे कि पटना, छपरा, जोगवानी, सहरसा, जयनगर, कटिहार, गुवाहाटी, दरभंगा, गया, गोरखपुर, वाराणसी, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर, लखनऊ, कोलकाता, माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, सहारनपुर और अंबाला के लिए चलाई जाएंगी.


नहीं बदला जाएगा ट्रेन का प्लेटफ़ॉर्म
शोभन चौधरी ने बताया कि अनारक्षित कोचों में कतारबद्ध तरीके से यात्रियों को कोचों में प्रवेश कराया जाएगा. इसके लिए RPF कार्मियों की सहायता ली जाएगी, जिनकी देखरेख में भीड़ को नियंत्रित करने के साथ एक-एक कर के यात्रियों को कोच में प्रवेश दिया जाएगा. इस दौरान सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किए गए हैं. वहीं लोगों की सहायता के लिए हेल्प-बूथ शुरू किए गए हैं. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा और मार्गदर्शन के लिए प्लेटफॉर्म पर RPF कर्मी, TTE भी तैनात रहेंगे और एनाउंसमेंट के बाद ऐन वक्त पर ट्रेन का प्लेटफ़ॉर्म को भी नहीं बदला जाएगा, जिससे कि किसी तरह की भगदड़ की स्थिति न पैदा हो.


ये भी पढ़ें-  Delhi-Meerut RRTS: दिल्ली-एनसीआर का बढ़ेगा दायरा? जानें- 8 आरआरटीएस कॉरिडोर के पूरा होते ही कैसे बदल सकता है नक्शा