Delhi News: दिल्ली में आईटीओ के पास रिंग रोड़ पर आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार से आ रहा कंटेनर एक ऑटो के ऊपर गिर गया. जिसके बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.


ऑटो सवार चारों लोगों की मौके पर ही हो गई मौत


सेंट्रल डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि शनिवार सुबह 6:50 बजे जब दिल्ली पुलिस की टीम रिंग रोड पर गश्त कर रही थी तो उस दौरान जानकारी मिली की आईजीआई स्टेडियम के पास एक बड़ा ट्रक ट्रॉला पर रखा कंटेनर ऑटो के ऊपर गिर गया है, और ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. ऑटो में चार पुरुष सवार थे. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद शवों को ऑटों से निकाला. शवों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया.




ऑटो पर गिरे कंटेनर का वजन 35 टन के करीब था


पुलिस के मुताबिक ऑटो पर गिरे कंटेनर का वजन 35 टन के करीब था. वही पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ऑटो में 4 लोग सवार थे, जिसमें से एक दिल्ली के शास्त्री पार्क का रहने वाला ऑटो का ड्राइवर सुरेंद्र कुमार यादव था. दूसरा जय किशोर जोकि ड्राइवर का भतीजा था वहीं दो अन्य मृतक लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.




पुलिस ट्रक डाइवर को हेल्पर की कर रही तलाश


वहीं पुलिस ने ट्रक नंबर HR 55R 6816  के मालिक का पता लगा लिया है. ट्रक मालिक का नाम जितेंद्र है. उसने पुलिस को बताया कि चावलों से भरा हुआ कंटेनर सोनीपत से तुग़लकाबाद डिपो ले जाया जा रहा था, जिसके लिए ट्रक में एक ड्राइवर और हेल्पर मौजूद था लेकिन घटना के बाद से ही ट्रक ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस दोनों को तलाश रही है. वहीं जिस सड़क पर यह दुर्घटना हुई वहां यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़क पर गिरे कंटेनर को थोड़ा साइड कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें


UP Police SI & ASI Answer Key 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई और एएसआई परीक्षा 2020 की आंसर-की जारी, इस तारीख तक ऐसे करें ऑब्जेक्शन


Delhi News: दिल्ली के सर्वोदय एनक्लेव से गायब हुए 77 पेड़, वन विभाग पता लगाएगा कि कहां गए पेड़