Delhi Covid Report: दिल्ली में थमी कोविड की रफ्तार, पॉजिटिविटी रेट 2.15 प्रतिशत के साथ 373 नए केस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड के केसों में गिरावट दिख रही है. मंगलवार को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.15 पर रही और 373 नए मामले दर्ज किए गए.
दिल्ली में कोविड की रफ्तार थमी हुई दिख रही है, कोविड के केसों में गिरावट हुई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 2.15 प्रतिशत के पॉजिटिविटी रेट के साथ 373 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं. मंगलावार को दर्ज किए गए 373 नए कोविड केसों के साथ राजधानी में एक्टिव केस 1,603 हो गए हैं. सोमवार को राजधानी में 212 नए मामले सामने आए थे, स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 255 कोविड मरीज ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली सरकार के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड -19 पॉजिटिविटी रेट पिछले दो हफ्तों में 1.8 प्रतिशत और 2.7 प्रतिशत के बीच स्थिर रही है. इस समय के दौरान प्रत्येक दिन 212 से 532 नए मामले सामने आए हैं. इस समय की तुलना में मार्च में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.37 प्रतिशत हो गई थी. सोमवार और मंगलवार को भी कोविड संक्रमण से एक-एक मौत हुई है, राजधानी में लगातार तीन दिनों तक कोई मौत दर्ज नहीं होने के बाद यह मामले सामने आए हैं.
Delhi News: दिल्ली में बीते दिनों आई आंधी में आखिर क्यों गिरे इतने ज्यादा पेड़, यहां जानें बड़ी वजह
दिल्ली में जहां अप्रैल में कोविड की वजह से 23 मौते हुईं थी वहीं इसकी तुलना में मई में कुल 35 मौतें हुई हैं. महामारी की शुरुआत के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 18,79,083 है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुल 17,371 कोविड टेस्ट किए गए, स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 23,783 लोगों को टीका लगाया गया. इस बीच भारत में मंगलवार को कोविड -19 मामलों में मामूली गिरावट देखी गई, क्योंकि देश में पिछले 24 घंटों में 2,338 कोविड संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.