दिल्ली में कोविड (Covid) संक्रमण की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है, पिछले एक सप्ताह से राजधानी में हर दिन कोरोना (Corona) के 1500 के करीब केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोविड पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है और इसकी वजह से दिल्ली के चार जिले रेड जोन (Red Zone) बन गए हैं. दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में पूर्व, मध्य, दक्षिण और उत्तर पश्चिम जिले में 10% से ऊपर का औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है. साउथ जिले में लगातार अधिकतम पॉजिटिविटी दर देखी गई है, जबकि पिछले सप्ताह में पूर्वी जिले में भी पॉजिटिव रेट में भारी उछाल देखा गया है जो कि इस समय 13.11% है.


पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले सात दिनों में दिल्ली के लिए औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 8.49% था. जबकि जून के दूसरे सप्ताह में यह 3.79% और पहले सप्ताह में 2.17% था, पिछले एक सप्ताह में औसत जून के दूसरे सप्ताह की तुलना में 4.7 प्रतिशत और पहले सप्ताह की तुलना में 6.32 प्रतिशत अंक तक बढ़ा है. जून के पहले सप्ताह के दौरान सभी जिले 5% से कम की औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट के साथ ग्रीन जोन में थे.


Delhi News: दिल्ली में गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान! इस एक गलती से कटेगा 5 हजार का चालान


मंगलवार को 7.22% रहा कोरोना पॉजिटिविटी रेट


हालांकि इससे पहले दक्षिण, पूर्व, मध्य और उत्तर पश्चिम जिले 8 से 14 जून के बीच औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से अधिक के साथ ऑरेंज जोन में रहे. लगातार सबसे कम पॉजिटिविटी रेट दर्ज करने वाले उत्तर पूर्व जिले में सबसे कम 1.31 प्रतिशत अंक की वृद्धि देखी गई है. दिल्ली में 21 जून को पॉजिटिविटी रेट 7.22% के साथ कोरोना के 1,383 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई.


Delhi News : दिल्ली से लक्ज़री गाड़िया चुराकर तमिलनाडु में बचते थे चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार