Delhi Street Dog Beaten Viral Video: दक्षिण पूर्वी दिल्ली (South East Delhi) के डॉन बॉस्को टेक्निकल इंस्टिट्यूट (Don Bosco Technical Institute) के चार छात्रों को एक कुतिया को पीटकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे जब भी संस्थान के मैदान में क्रिकेट खेलते थे, तो कुतिया उन पर भौंकती थी और इससे उन्हें उस पर गुस्सा आ गया.


आरोपियों की पहचान खानपुर निवासी अविनाश मिंज, उत्तराखंड के रहने वाले अनीश होरहोरिया, झारखंड के राहुल कुजूर और उत्तर प्रदेश के संभल के गुरुवचन के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि कुतिया को प्रताड़ित कर 30 अक्टूबर को मार डाला गया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यहां न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था.


ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: चुनाव प्रचार में 'यमराज' और 'चित्रगुप्त' एंट्री, BJP ने वीडियो के जरिए लगाए AAP पर ये आरोप


कुतिया को घसीटते हुए दिखा था आरोपी
वीडियो में देखा गया था कि आरोपी गर्भवती कुतिया को घेरकर संस्थान के परिसर में स्थित एक टिनशेड में ले जाते हैं. इस दौरान एक आरोपी हाथ में लोहे की छड़ के साथ वहां आता है, जिसे बाकी छात्र बाहर से हमले के लिए उकसाते हुए दिखते हैं. वीडियो में एक युवक को कॉलेज परिसर में कुतिया को घसीटते हुए भी देखा गया था, हालंकि यह नहीं पता चल पाया है कि वह छात्र है या नहीं.


आरोपी मिंज को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार
जांच के तहत पुलिस ने वीडियो में दिख रहे छात्रों के बारे में जानकारी जुटाई और उस टिनशेड का भी पता लगाया, जहां कुतिया को प्रताड़ित किया गया था. उन्होंने कहा कि मामला बढ़ने के बाद आरोपी मिंज ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था, लेकिन उसे खानपुर के देवली इलाके से उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके बयान के आधार पर कुतिया के शव को खोदकर निकाला गया. उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपी आईटीआई कर रहे हैं. उनका कोई पिछला पुलिस रिकॉर्ड नहीं है.