Sangeet Natak Akademi: कला प्रेमियों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं. संगीत नाटक अकादमी 9 अप्रैल 2022 को पुरस्कार अर्पण समारोह का आयोजन करने जा रही है. इस समारोह में प्रख्यात संगीतकारों, नर्तकों और थिएटर कलाकारों को साल 2018 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. भारत में प्रदर्शन कला वर्ग में दिए जाने वाला यह सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है.
उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू होंगे मुख्य अतिथि
इस साल अकादेमी पुरस्कार दिल्ली के विज्ञान भवन में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा दिया जाएगा. इस पुरस्कार अर्पण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी उपस्थित रहेंगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी की अध्यक्ष उमा नंदूरी करेंगी.
1952 से चली आ रही है परंपरा
संगीत नाटक अकादमी की सचिव टेमसुनारो जमीर ने बताया कि, पुरस्कार वितरण की परंपरा 1952 से चली आ रही है. इस कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, रंगमंच, पारंपरिक कलाओं, कठपुतली कला और प्रदर्शन कला में कलाकारों द्वारा दिए गए विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें रत्न सदस्यता और अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. पुरस्कारों का निर्णय अकादमी महापरिषद् लेती है, जिसमें प्रतिष्ठित संगीतकार, नर्तक, थिएटर कलाकार और विद्वान शामिल होते हैं.
संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदर्शन कला के क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले कलाकारों के साथ-साथ शिक्षकों और विद्वानों को भी यह राष्ट्रीय सम्मान दिया जाता है. यह सम्मान न केवल उत्कृष्टता और उपलब्धियों के सर्वोच्च मानक का प्रतीक है, बल्कि निरंतर व्यक्तिगत कार्य और योगदान को मान्यता प्रदान करता है.
चार हस्तियों को अकादमी रत्न सदस्यता के लिए चुना
संगीत नाटक अकादमी की आम परिषद, राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और ड्रामा अकादेमी, नई दिल्ली ने साल 2018 के लिए चार जानी-मानी हस्तियों, जाकिर हुसैन, सोनल मानसिंह, जतिन गोस्वामी और तिरुविदैमरुदुर कुपैय्या कल्याणसुंदरम को सर्वसम्मति से अकादमी रत्न सदस्यता के लिए चुना है. इसके अलावा संगीत के क्षेत्र में 13 संगीतकारों को अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 2 पुरस्कार संयुक्त रूप से दिए जाएंगे और नृत्य के क्षेत्र में 10 नर्तकों को अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें एक पुरस्कार संयुक्त रूप से दिया जाएगा.
रंगमंच के क्षेत्र में 8 कलाकारों को अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं पारंपरिक, लोक संगीत में 5 संगीतकारों को सम्मान मिलेगा. साथ ही पारंपरिक नृत्य, रंगमंच और कठपुतली नचाने के क्षेत्र में 5 कलाकार चयनित हुए हैं. इसके साथ अभिनय कला में सम्पूसर्ण योगदान, छात्रवृत्ति के क्षेत्र में अकादमी पुरस्कार 2018 के लिए दीवान सिंह बजेली को विद्वता और पुरू दधीच को समग्र योगदान के लिए चुना गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: महंगाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जंतर-मंतर पर सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन