Delhi Electricity subsidy: दिल्ली में मुफ्त बिजली सब्सिडी को लेकर राजनीति चरम पर है. दिल्ली सरकार को आरोप है कि एलजी विनय सक्सेना इस योजना को समाप्त करने की साजिश रच रहे हैं, वहीं बीजेपी ने इस मामले में केजरीवाल सरकार और आप नेताओं पर हर रोज झूठ बोलने का आरोप लगाया है. इस बीच बिजली मंत्री आतिशी ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में ​बिजली सब्सिडी (Delhi Free Electricity Subsidy) जारी रहेगी. कुछ दिनों पहले ही सब्सिडी योजना को केजरीवाल सरकार ने एक साल आगे के लिए बढ़ा दिया है, लेकिन इस योजना का लाभ अब केवल उन्हें ही मिलेगा जो बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे. 


फिलहाल, यह जान लीजिए कि अप्रैल माह के पहले पहले छह दिनों के अंदर 58.71 लाख पात्र घरेलू बिजली उपभोक्ताओं में से 84 प्रतिशत से अधिक ने दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना का विकल्प चुना है। इस बात की पुष्टि बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी की है. खुद बिजली मंत्री आतिशी ने हाल ही में घोषणा की थी कि अक्टूबर से योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले सभी उपभोक्ताओं को 31 मार्च, 2024 तक मुफ्त बिजली मिलेगी।


बीजेपी नेताओं के मंसूबे नहीं होंगे पूरे


इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अक्टूबर 2022 में कहा था कि बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को ही सब्सिडी मिलेगी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 58.71 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 49.39 लाख ने छह अप्रैल तक सब्सिडी के लिए आवेदन किया है। इस योजना को लेकर दिल्ली सरकार का दावा है कि यह दिल्ली के लोगों की न्यूनतम जरूरतों से जुड़ी योजना है. आप सरकार इसे किसी भी सूरत में बंद नहीं करेगी. आप नेताओं ने तो इस मसले पर केंद्र और बीजेपी नेताओं को पूंजीपतियों को मित्र करार देते हुए कहा कि वो जानबूझकर इस योजना को खटाई में डालने की साजिश कर रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार उन्हें ऐसा नहीं करने देगी. 


यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price in Delhi: दिल्ली एनसीआर में आज से बदल गए पेट्रोल डीजल के दाम, अब चुकाने होंगे इतने रुपए