Delhi Park: दिल्ली के 56 प्रतिशत पार्क बदहाल, केजरीवाल सरकार दूर करेगी बदहाली
दिल्ली के पार्कों को लेकर एक सर्वे हुआ है, जिसमें से 56 प्रतिशत पार्क बेहद खराब निकले हैं. इन पार्कों में कहीं गंदगी है तो कहीं बेंच और ओपन जिम बदहला नजर आई हैं.
दिल्ली के पार्कों को लेकर काफी खर्चा किया जाता है लेकिन असल में उस पैसे से पार्क सुधरे हुए नहीं दिख रहे हैं. दिल्ली में करीब 17 हजार पार्क हैं जिनमें से कुछ पार्कों का सर्वे किया गया है तो 56 प्रतिशत पार्क बदहाल नजर आए हैं. राजधानी दिल्ली में पार्कों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इनमें से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को मिलाकर कुल 16,828 पार्क हैं.
जिनमें से 9,556 पार्को का सर्वे किया गया है तो इनमें 5,399 यानी 56.7 फीसदी पार्क बदहाल स्थिति में मिले हैं. बचे हुए बाकी पार्कों का भी सर्वे किया जा रहा है जो 31 मई तक पूरा होना है. एक सोसाइटी की ओर से कराए सर्वे ने दिल्ली के पार्कों की पोल खोल कर रख दी हैं, क्योंकि इन पार्कों में अधिकतर गंदगी है तो कहीं ओपन जिम बुरे बाल में हैं. इसके साथ ही कई पार्कों के गेट टूटे हैं तो किसी के ग्रिल गायब हैं और कई पार्कों के बेंच भी बदहाल स्थिति में पड़े हैं.
अब दिल्ली के पार्कों की बदहाली को केजरीवाल सरकार दूर करेगी और इन्हें बेहतर बनाने के लिए वित्तीय मदद भी करेगी. 30 जून तक दिल्ली सरकार इन पार्कों की बदहाल स्थिति में सुधार करेगी. इन पार्क के रखरखाव के लिए आरडब्ल्यूए, एनजीओ या जिस भी एजेंसी जिम्मा दिया जाएगा उन्हें 2.55 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी.
Delhi News: राजधानी में अगर ब्लैकआउट हुआ तो दिल्ली मेट्रो का क्या होगा, DMRC ने बताया बैकअप प्लान
यहां की पार्कों की स्थिति सबसे अधिक खराब
सर्वे के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के पूर्वी निगम और उत्तरी निगम के तहत आने वाले पार्क सबसे अधिक खराब हैं. इन पार्क को बदहाली पर निगम का कहना है कि बोरवेल बंद होने के कारण इन पार्कों में सिंचाई की समस्या आ रही है. मानसून से पहले पार्कों में हरियाली बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)