Delhi News: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 607 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 18,54,774 हो गई. इसके अलावा चार मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 26,095 पर पहुंच गई है. राजधानी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
पॉजिटिविटी रेट हुई 1.22 प्रतिशत
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में संक्रमण की दर गिरकर 1.22 प्रतिशत रह गई है. बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले कुल 49,928 सैम्पल की कोविड-19 जांच की गई. दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 739 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 1.48 प्रतिशत रही थी.
राजधानी दिल्ली में 1,860 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 294 कोविड-19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 148 मरीज आईसीयू में एडमिट हैं. वहीं 104 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. यहां 219 कोरोना पेशेंट्स दिल्ली के हैं, जबकि 75 मरीज ऐसे हैं जो दिल्ली के बाहर के हैं.
देश का कोरोना अपडेट
बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कल जारी आंकड़ों के मुतबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,920 मामले आए. 492 लोगों की मृत्यु हुई है और 66,254 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,92,092 है. पॉजिटिविटी रेट 2.07% है. देश में अबतक करोना वायरस वैक्सीन की 1,74,64,99,461 डोज लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:
Bihar Crime: मधुबनी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, कुछ ही घंटे में पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार