दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है, यह वायरस धीरे धीरे अब बढ़ रहा है. मंगलावर को राजधानी दिल्ली में कोविड के 632 नए केस मिल और संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत तक रही. मंगलवार को कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 414 रही है और इस समय 632 नए केसों के साथ दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 1947 तक पहुंच गई है. हालांकि राजधानी में राहत की खबर ये हैं कि संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत के साथ सोमवार के मुकाबले कम हुई है.


सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 7.72 थी जो अब  4.42 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में 24 घंटे में निकले 632 नए कोरोना केस 17 फरवरी के बाद से एक दिन में निकलने वाले दिल्ली में सबसे अधिक केस हैं. क्योंकि दिल्ली में 17 फरवरी को 739 केस दर्ज किए गए थे. इतना ही दिल्ली के एक्टिव मरीज की संख्या 1947 है जो 27 फरवरी के बाद से सबसे अधिक हैं. इससे पहले 27 फरवरी को दिल्‍ली में  2086 सक्रिय मरीजों की संख्या थी.


Corona Update: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने लिखी चिट्ठी, दी ये सलाह


दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए आज 20 अप्रैल को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक होनी है. इस बैठक में  दिल्ली में कोविड से संबंधित अहम फैसले लिए जाने हैं. जिसमें दिल्ली में मास्क फिर से अनिवार्य हो सकता है और स्कूलों के ऑनलाइन जाने पर भी फैसला हो सकता है. मंगलावर को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में बढ़ते कोविड मामलों पर बात करते हुए कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को कोविड-19 के साथ जीना सीखना होगा.