Delhi Jal Board Contract Workers Regularize: सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली जल बोर्ड के 700 संविदा कर्मचारियों की नौकरी को नियमित कर दिया है. दावा है कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक साथ बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारियों को सरकारी नौकरी मिली. जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में माहौल बनाया गया है कि कच्चे कर्मचारी पक्का होने पर काम नहीं करते हैं. उन्होंने इसे सबसे बड़ा झूठ बताया है और कहा कि इस झूठ को फैलाया जाता है. पक्का होने के बाद संविदा कर्मचारी सुरक्षित हो गए हैं. इसलिए अब पहले से दोगुना काम करेंगे.
दिल्ली जल बोर्ड के संविदा कर्मचारी हुए नियमित
बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड के नियमित होनेवाले संविदा कर्मियों में दैनिक वेतन भोगी और करूणा मूलक आधार पर नियुक्त कर्मचारी शामिल हैं. सभी नियमित कर्मचारियों को अब से चिकित्सा सुविधाएं, सरकारी आवास, छुट्टी के लाभ और ग्रैच्युटी, एनपीएस और एलटीसी यात्रा की सुविधा का लाभ मिल सकेगा. इसके अलावा 2019 से एरियर्स भी मिलने के आसार हैं. सभी का वेतन लगभग दोगुना हो जाएगा और डीए, वार्षिक वेतन वृद्धि, बच्चों की शिक्षा भत्ता, पितृत्व अवकाश, मातृत्व अवकाश जैसी तमाम सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा.
सीएम ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
इस मौके पर सीएम ने दावा किया कि सरकार ने दिल्ली में स्कूल अच्छे किए हैं और अब दिल्ली के अंदर शिक्षा की क्रांति आई है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम सरकारी शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की बदौलत संभव हो सका. अब दिल्ली के सरकारी अस्पताल बहुत शानदार हो गए हैं. अस्पतालों को शानदार बनाने का काम सरकारी डॉक्टरों और नर्सों ने किया है. उम्मीद है इसी तरह नियमित होनेवाले संविदा कर्मचारी भी अब काम करेंगे.