Delhi News: डेंगू को रोकने के लिए की गई 75 हॉटस्पॉट की पहचान, अगर ये काम नहीं किया तो होगी FIR और लगेगा फाइन
Delhi News: डेंगू से लड़ने के लिए 75 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. सभी हॉटस्पॉट के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. जो लोग डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स को जांच से रोकेंगे उनपर एफआईआर होगी.
![Delhi News: डेंगू को रोकने के लिए की गई 75 हॉटस्पॉट की पहचान, अगर ये काम नहीं किया तो होगी FIR और लगेगा फाइन Delhi 75 hotspots where mosquitoes are more prone to breeding identified to fight dengue Delhi News: डेंगू को रोकने के लिए की गई 75 हॉटस्पॉट की पहचान, अगर ये काम नहीं किया तो होगी FIR और लगेगा फाइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/6e21571c45d13f6cb61d174b713ea235_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में ठंड के मौसम में भी डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए इससे लड़ने के लिए 75 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली परिवहन विभाग और दिल्ली पुलिस ने 75 ऐसी जगहें या हॉस्पॉट चिन्हित किया है जहां मच्छरों के पैदा होने का खतरा ज्यादा रहता है. इन सभी हॉटस्पॉट के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.
होगी कार्रवाई
ये अधिकारी आवासीय परिसर में जो भी लोग डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स को जांच करने से रोकेंगे उनपर एफआईआर करेंगे और फाइन लगाया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि पिछली बार कोरोना कि वजह से घरों में जाकर चेक करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन इसबार जो भी चेकिंग से रोकगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हाईकोर्ट ने दिखाई थी सख्ती
दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इसे लेकर सख्ती दिखाई थी और कहा था कि जो कुछ भी हो रहा है उसपर आखें नहीं बंद कर सकते. कोर्ट ने वेक्टर जनित बीमारियों को खत्म करने के लिए रोडमैप की मांग की थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्य सचिव को उन परिसरों के लिए भारी जुर्माना लगाने के कदम में तेजी लाने का भी निर्देश दिया था जहां मच्छरों का प्रजनन तेजी से हो रहा था और उसके लिए कदम नहीं उठाए जा रहे थे.
इस साल डेंगू के कितने मामले आए
दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को आश्वासन दिया था कि इसपर विचार किया जा रहा है और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. इस बात को लेकर मुख्य सचिव ने दिल्ली हाईकोर्ट को कदम उठाने के लिए कहा था. बता दें कि दिल्ली में इस साल डेंगू के 39 मामले सामने आए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के ये मामले 26 फरवरी तक दर्ज किए गए. इसबार जनवरी और फरवरी दोनों महीनों में डेंगू के मामले दहाई के आंकड़े में रहे. इस साल जनवरी में डेंगू के 23 मामले सामने आए तो फरवरी में 16 मामले दर्ज किए गए.
ये भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली पुलिस की इस नई पहल से मिलेगी जीबी रोड की सेक्स वर्कर्स को मदद, बेहतर होगी जिंदगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)