Valentine Day News: फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है. इस महीने की 14 तारीख यानी कि आज के दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. यह प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है. इस दिन के लोग अपने प्रियजनों से प्यार का इजहार करते हैं. खुद की भावनाओं को जाहिर करते हुए उन्हें उपहार देते हैं. इसका सिलसिला वैलेंटाईन डे से एक सप्ताह पहले शुरू होता है और अलग-अलग दिन लोग उपहार देकर अपने प्रियजन को खास होने का एहसास कराते हैं. कुछ लोग वैलेंटाईन डे के दिन अपने प्रिय के सामने दिल की बात भी रखते हैं.
फरवरी के आज के इस खास दिन और इससे पहले के 7 फरवरी से शुरू हुए सात दिनों, रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे सहित आज के दिन तक जहां लोग अपनी प्रेयसी या प्रियतम के सामने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए उन्हें उपहार देते हैं, वहीं दिल्ली के जनकपुरी इलाके में रहने वाला एक आठ साल का बच्चा है अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) ने वैलेंटाईन वीक और आज के वैलेंटाईन डे अपने दोस्त के साथ सेलिब्रेट कर रहा है. उसका दोस्त कोई आम बच्चा नहीं है, बल्कि लड्डू गोपाल की एक छोटी सी प्रतिमूर्ति है, जिसके मोह में वो ऐसा बंधा है कि उसे लड्डू गोपाल के अलावा कुछ सूझता ही नहीं है.
लड्डू गोपाल को बनाया अपना वैलेंटाईन
इस बार अभिनव ने हर एक दिन को खास बनाने की कोशिश की है. रोज डे के दिन बच्चे ने कन्हैया को गुलाब देते हुए कहा, "जो एक फूल है उसे गुलाब क्या देना" हैप्पी रोज डे, प्रपोज डे के दिन "हे मेरे प्यारे मुझे अपना बना लो और आप मेरे हो जाओ" मैं आपको प्रपोज करता हूं, मेरे गोविंद" हैप्पी प्रपोज डे, चॉकलेट डे के दिन "चॉकलेट का गुलदस्ता" टेड्डी डे के दिन प्यारा सा टैडी अपने कन्हैया को भेंट किया, अभिनव ने इस मोह माया की वस्तुओं से परे कान्हा जी को श्री राधा नाम का लॉकेट गिफ्ट किया. प्रोमिस डे के दिन इसने अपने कान्हा जी से एक वायदा किया भी और लिया भी. बड़े ही प्यार भरे शब्दो में कहा, "कृष्ण हाथ थामे रखना पूछूँगा नही जाना कहा है ?? वही वैलेंटाइन डे पर अभिनव ने इस मोह माया की वस्तुओ से परे कान्हा जी को श्री राधा नाम का लॉकेट गिफ्ट किया. और उसे बड़े प्यार से पहनाया भी और आज के दिन को भी अभिनव अपने वैलेंटाईन लड्डू गोपाल के साथ ही बीता रहा है.
भगवान का समर्पित है अभिनव का जीवन
आठ साल का ये बच्चा हमेशा भक्ति में ही रमा रहता है. अभिनव का विचार है कि इस संसार का हर एक मनुष्य यदि अपना जीवन भगवान के चरणो में नहीं लगाता तो उसका मनुष्य जीवन व्यर्थ है. अपने इस विचार को लोगों तक पहुंचाने के लिए उसने अलग-अलग मंदिर जाकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल @abhinavarora170 से live दर्शन भी कराता है. इसके कई वीडियो करोड़ों लोग देख चुके हैं.
हर बार अपना जन्मदिन वृंदावन में मनाता है
बता दें कि अभिनव के पिता जाने माने मोटीवेशनल स्पीकर तरुण राज अरोड़ा बताते हैं कि जब से अभिनव को होश आया है, वह खिलौनों से खेलना नहीं जानता. उसका झुकाव शुरु से लड्डू गोपाल की तरफ रहा है. उन्होंने कहा कि जिस उम्र में बच्चे जन्मदिन पर खेलने के लिए खिलौने मांगा करते हैं, उस उम्र में अभिनव ने उनसे जन्मदिन पर वृंदावन ले जाने को कहा और तब से लेकर आज तक वो अपना हर जन्मदिन वृंदावन में कान्हा के साथ बिताता है. हर दिन अभिनव का लड्डू गोपाल के प्रति स्नेह गहराता जा रहा है. आज के समय में बच्चे का भगवान के प्रति यह स्नेह देखना अद्भुत है.
यह भी पढ़ें: Delhi: बारिश कर सकती है जी20 सम्मेलन के मौके पर भारत को 'शर्मशार', राजधानी की पुलिस ने पेश की सर्वे रिपोर्ट