Delhi News: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन (Mohan Garden) इलाके में एक बुजुर्ग महिला की मौत की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची द्वारका जिला पुलिस (Delhi Police) की प्रारंभिक जांच के मुताबिक महिला की मौत (Elderly Woman found Dead) कथित रूप से आग लगने की वजह से हुई. मृतक महिला घर में अकेली रहती थी. फिलहाल, थाना पुलिस की ओर से इस घटना की जांच जारी है. थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है.
मोहन गार्डन थाना पुलिस के मुताबिक कथित आग लगने की घटना प्रारंभिक जांच में एक दुर्घटना जैसा लगता है. द्वारका जिला पुलिस के अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटना रविवार की है और मृतक की पहचान 80 वर्षीय कस्तूरी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार रविवार को मोहन गार्डन थाने में किसी के झुलसने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. थाना पुलिस को पहली मंजिल के एक कमरे में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बिस्तर पर झुलसी हुई हालत में मिली. जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. आग की घटना में बिस्तर भी जल गया.
MCD से रिटायर हुई थी महिला
द्वारका जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन का कहना है कि पुलिस ने आवासीय इमारत की पहली मंजिल पर एक महिला को बेहोशी की हालत में पाया, जिसे अस्पताल पहुचंने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीमों को भी भेजा गया. जांच से जुड़े अधिकारी ने कहा कि महिला एमसीडी कर्मचारी के रूप में सेवानिवृत्त हुई थीं. वह यहां अकेली रह रही थीं. प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि आग दुर्घटनावश लगी थी.
यह भी पढ़ें: Crime News: खान मार्केट में युवक की हत्या, नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार, स्कूल के दिनों से आरोपियों की थी मृतक से रंजिश