MCD Merger: दिल्ली की तीनों नगर निगम के एकीकरण के बाद अब सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर और स्पेशल ऑफिसर ने सोमवार को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विभागों के बंटवारे और अधिकारियों की जिम्मेदारी पर निर्णय लिया गया. सभी बड़े अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं.


9 IAS को एडिशनल कमिश्नर किया गया नियुक्त


सोमवार को हुई दिल्ली नगर निगम की बैठक में 9 अतिरिक्त आयुक्त, तीन उपायुक्त और शिक्षा, कानून, आईटी, विजिलेंस और प्रेस व सूचना विभाग के प्रमुखों की जिम्मेदारियां निगम कमिश्नर की ओर से तय की गई हैं. दिल्ली नगर निगम में 9 आईएएस ऑफिसर शिल्पा शिंदे, सोनल स्वरूप, रणधीर सहाय, हरलीन कौर, सुनील भादू, अमीन अहमद ताजिर, आरएन शर्मा, डॉक्टर बृजेश सिंह, अलका शर्मा को एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है. 


एडिशनल कमिश्नर शिल्पा शिंदे को इंजीनियरिंग विभाग, केशवपुरम और नरेला जोन का इंचार्ज बनाया गया है. एडिशनल कमिश्नर सोनल स्वरूप को डेम्स, बिल्डिंग हेड क्वार्टर, टाउन प्लानिंग के साथ साउथ जोन की जिम्मेदारी भी दी गई है. एडीशनल कमिश्नर हरलीन कौर को करोल बाग जोन, फैक्ट्री लाइसेंस, लैंड स्टेट, भाषा विभाग का नोडल अधिकारी, आपदा प्रबंधन, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, 311 एप और ग्रीन एप की जिम्मेदारी दी गई है. एडिशनल कमिश्नर रामनिवास शर्मा को हॉस्पिटल, आयुष, विज्ञापन के अलावा रोहिणी और रोहिणी वेस्ट जोन का इंचार्ज बनाया गया है.


Delhi Liquor Discount: दिल्ली से शराब की एक बोतल भी यूपी लाना पड़ सकता है महंगा, UP की सीमा में दिल्ली की दुकानों पर नहीं मिलेगी छूट


एडिशनल कमिश्नर डॉ ब्रजेश सिंह को हॉर्टिकल्चर, कानून, एमएस ऑफिस, जन स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ शाहदरा नॉर्थ और शाहदरा साउथ जोन की जिम्मेदारी दी गई है. एडिशनल कमिश्नर रणधीर सहाय को नजफगढ़ जोन, फाइनेंस, सीईडी और टोल टैक्स का चार्ज दिया गया है. एडिशनल कमिश्नर अमीन अहमद ताजिर को सेंट्रल जोन, आईटी, आरपी सेल और पार्किंग का जिम्मा सौंपा गया है. एडिशनल कमिश्नर सुनील भादू के पास सिविल लाइंस जोन, सीएसडी, पी एंड आई और चुनाव, निगम मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली नगर निगम की नौंवी एडिशनल कमिश्नर अलका आर शर्मा को शहरी सदर पहाड़गंज जोन, शिक्षा, वेटरिनरी और लेबर विभाग सौंपा गया है.


तीन अधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारियां


इसके साथ ही तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां भी दी गई हैं. वर्तमान में सिविल लाइंस जोन की जिम्मेदारी संभाल रही आईएएस अंकिता मिश्रा को रोहिणी जोन का भी इंचार्ज बनाया गया है. आईटी के डायरेक्टर आईएएस प्रिंस धवन को दोबारा आईटी डायरेक्टर और सिविल लाइन जोन का एडिशनल चार्ज दिया गया है. रोहिणी जोन में तैनात जितेंद्र कुमार जैन को हैक्ने कैरियर,भाषा, आपदा प्रबंधन और चुनाव विभाग का उपायुक्त तैनात किया गया है.


Delhi Weather News: दिल्ली में बारिश से राहत के बाद फिर पड़ेगी भयंकर गर्मी, जानिए मानसून कब देगा दस्तक?