Delhi Crime News: दिल्ली के गांधी नगर इलाके में 22 वर्षीय एक महिला और दो बच्चों की मां को उसके पड़ोसी ने यौन संबंध बनाने से मना करने पर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के पड़ोस में रहने वाले युवक को गिरफ्तार (Arrested) किया है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के निवासी मान सिंह (25) के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक शारीरिक संबंध (Physical Relation) बनाने से मना करने पर आरोपी ने पड़ोसी महिला की कैंची (Scissor) से गला काटकर हत्या (Murder) कर दी थी. गांधीनगर इलाके से 1 जुलाई को रात 12 बजे के बाद पुलिस को खबर मिली थी कि मकान नंबर 3142 में एक महिला की लहूलुहान लाश मिली है. मौके पर पुलिस पहुंची तो महिला का गला कटा हुआ था. ये महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रही थी. महिला के पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के एनालिसिस और गहन पूछताछ से कुछ किरायेदारों की गतिविधियों को संदिग्ध पाया. एक मनोवैज्ञानिक से उन सभी की जांच उनके व्यवहार, शरीर की भाषा और हावभाव के बारे में भी तहकीकात की गई थी. पुलिस की 3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी की पहचान मान सिंह के रूप में हुई, जो महिला के घऱ की दूसरी मंजिल पर सीढ़ियों से सटे एक छोटे कमरे में रहता है और पास की रेडीमेड कपड़ों की फैक्ट्री में कॉलर काटने का काम करता था. लगातार पूछताछ करने पर आरोपी मान सिंह ने कबूल किया कि महिला की हत्या उसने की है.
ये भी पढ़ें: Single Use Plastic Ban: सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 आइटम्स पर आज से लगा बैन, देखिए पूरी लिस्ट