Watch: दिल्ली के रोहिणी में बस ड्राइवर की लापरवाही नहीं बल्कि इस वजह से हुई थी दुघर्टना, देखें वीडियो
Delhi News: दिल्ली में बीते दिनों एक बस ने एक स्कूटी चालक समेत कई लोगों को कुचल दिया था. अब इस दुर्घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिससे दुर्घटना की असली वजह पता चली है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के रोहिणी (Rohini) इलाके में बीते सप्ताह एक बेकाबू बस (Bus) ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी. इस घटना में एक स्कूटी सवार की मौत (Death) हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. घटना के बाद ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी तो उसने बताया था कि उसकी तबीयत खराब हो गई थी इसलिए वह बस पर नियंत्रण खो बैठा था. अब बस के अंदर का जो सीटसीटीवी वीडियो (CCTV) आया है उसने इस घटना की पुष्टि कर दी है. ऐसा लग रहा है कि ड्राइवर को मिर्गी (Epilepsy) का दौरा आय़ा था.
दुर्घटना के वक्त का डेढ़ मिनट का एक वीडियो आया है जिसमें देखा जा सकता है कि बस तेजी से दौड़ रही है और अचानक ही ड्राइवर की तबीयत बिगड़ जाती है और वह अपनी सीट से गिर जाता है. इस बीच बस लगातार चल रही है और रास्ते में कई गाड़ियों को टक्कर मारकर बढ़ रही होती है. इस दौरान पीछे की सीट से लोग दौड़ कर आते हैं और ड्राइवर को उठाने की कोशिश करते हैं और फिर स्टेयरिंग संभालते हैं. हालांकि बस किसी तरह रुक जाती है. वहां मौजूद लोग ड्राइवर को उठाने का प्रयास करते हैं और उसके लिए पानी लेकर आते हैं. ड्राइवर अपनी बीमारी की वजह से सीट पर ही बेसुध हो जाता है.
पुलिस को था ड्राइवर की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
4 नवंबर को हुई इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे. घायलों को बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दुर्घटना के वक्त सड़क पर अफरा-तफरी मच गई थी. यह बस यात्रियों को उतारने के बाद डिपो की तरफ जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ था. घटना में ड्राइवर की लापरवाही की बात कही जा रही थी लेकिन ड्राइवर ने पूछताछ में बीमारी की जिक्र किया था. पुलिस ड्राइवर के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी. वहीं सीसीटीवी वीडियो ने ड्राइवर की खराब सेहत की एक तरह से पुष्टि कर दी है.