Delhi News: प्राइवेट स्कूल से पढ़कर निकली इनायत पस्सी जब दक्षिणा दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के प्रतिभा विद्यालय, एंड्रयूस गंज में जब गईं तो उन्होंने देखा कि वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं उनके प्राइवेट स्कूल से कितनी अलग थी. इसे देखकर उन्होंने एक छोटा सा कदम उठाया और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के इस प्राइमरी स्कूल को एक नया रूप देने के लिए उन्होंने एक फंड इकट्ठा करने को लेकर एक प्रोग्राम चलाया, जिससे की उस स्कूल की तस्वीर बदली जा सके.


पैसे इकट्ठा कर बदली स्कूल की तस्वीर


इंग्लैंड के वेलिंगटन कॉलेज में पढ़ने वाली 16 वर्षीय इनायत पस्सी ने बताया कि खेल का सकारात्मक शिक्षा से सीधा संबंध है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार उन्होंने यह भी बताया कि जब हम प्राइमरी स्कूल में पहली बार गए तो हमने वहां बहुत चीजें अव्यवस्थित देखी. मैंने वहां के प्रिंसिपल से बात की और पता चला कि वहां पर बच्चे भी कम ही आते हैं. इसे देखकर हमने एक फंड रेज प्रोग्राम चलाया, जिसके माध्यम से हमने 7 लाख रुपये इकट्ठा किए. इस फंड के माध्यम से हमने स्कूल के अंदर एक बॉस्केटबॉल कोर्ट बनाया और टाइल वाली एक सतह बनाई, जिस पर बैठकर सुबह की प्रेयर की जा सके और जो भी स्कूल वाले कार्यक्रम हैं, उनको किया जा सके.


बच्चों की स्कूल में अटेंडेंस बढ़ी


पस्सी द्वारा उठाए गए इस कदम से स्कूल में बच्चों का आना भी बढ़ा और बच्चों ने खुशी भी दिखाई दी. इसे देखकर पस्सी ने बताया कि मेरा स्कूल का अनुभव इन बच्चों के अनुभव से अलग था, इसलिए मैं उतना ही बेहतरीन अनुभव इन्हें देना चाहती हूं.


यह भी पढ़ें-


Delhi Corona News: दिल्ली में खत्म हो गया है कोरोना का सबसे बुरा दौर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स


Delhi News: कोरोना से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारी के मुआवजे को लेकर बड़ा ऐलान, सीएम केजरीवाल ने दिए ये निर्देश