Delhi Crime News: दिल्ली में नए साल की शुरुआत के साथ ही आए दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. फिर चाहे वो कंझावला में युवती को गाड़ी से घसीटे जाने का मामला हो या फिर बेगमपुर इलाके में बाइक पर बैठी युवती को जबरन ऑटो में खींचने की कोशिश हो. अब एक मामला सामने आया है ईस्ट दिल्ली के पांडव नगर थाना इलाके से जहां एक युवती के ऊपर एसिड से हमला करने की धमकी दी गई है.
शादी के लिए दवाब बना कर दे रहा एसिड अटैक की धमकी
डीसीपी अमृता गुगुलोथ के अनुसार 1 जनवरी को पांडव नगर थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में एक 19 साल की युवती ने इलाके में ग्रॉसरी शॉप चलाने वाले एक दुकानदार योगवेन्द्र यादव पर आरोप लगाते हुए बताया कि वो उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा है. उसने शादी ना करने पर उसके चेहरे पर एसिड से हमला करने की धमकी दी है.
घटना के बाद से आरोपी फरार
इस मामले में पुलिस युवती के द्वारा दिए गए शिकायत के आधार पर तुरंत आरोपी के खिलाफ धारा 341 और 506 के तहत FIR दर्ज कर जांच में जुट गई है. आगे की करवाई करते हुए पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने CRPC 164 के तहत उसके बयान को रिकॉर्ड किया गया. जिसके बाद पुलिस ने 2 धाराएं 354B और 354D को जोड़ घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुट गई है.
सागरपुर इलाके में हुआ था एसिड अटैक
गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार ही महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में पिछले दिनों सागरपुर थाना इलाके में एक एसिड अटैक का भी मामला सामने आया था. उस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बावजूद महिलाओं के प्रति अपराधों के मामले में कमी नहीं आ रही है और ना ही उनके खिलाफ अपराधों में शामिल आरोपी ही कोई सबक ले रहे हैं.
Delhi Kanjhawala Accident LIVE: कंझावला कांड में नया मोड़, परिजनों का दावा- अंजलि की हुई हत्या