Delhi Building Collapse: जहांगीरपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में गिरा मकान, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, चार घायल
House Collapsed in Delhi: राजधानी दिल्ली के एक औद्योगिक इलाके में एक मकान ढह गया है. अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.
Delhi News: दिल्ली के जहांगीरपुरी औद्योगिक इलाके में एक महान ढह (House Collapsed) गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. एसडीएम राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है. घटनास्थल से चार लोगों बाहर निकाला गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है.
घटना की वजह क्या है, इस सवाल के जवाब में एसडीएम ने कहा कि ये जांच का विषय है. जांच के बाद इसके बारे में जानकारी दे पाएंगे. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि एक फ्लोर पर रेडीमेड कपड़ों की फैक्ट्री थी. सात लोगों को रेस्क्यू किया गया था जिसमें तीन की मौत हो गई.
#WATCH | Delhi: SDM, Rajeev Kumar Sinha says, "Rescue operation is over...Three people have died and four were injured in the incident...The injured have been admitted to the hospital...Investigation in the matter is underway..." pic.twitter.com/SvsE7KwCLX
— ANI (@ANI) August 2, 2024
यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई. स्थानीय लोगों के मुताबिक मकान में मरम्मत का काम चल रहा था और उस दौरान यह घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. लोगों को मलबे निकालने का काम शुरू हुआ. दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक चार लोगों को निकाला गया.
दमकल विभाग के अलावा दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंची. मौके पर कई जेसीबी मशीनों भी पहुंच गईं. घटना का वीडियो सामने आय़ा है जिसमें घटनास्थल को घेर दिया गया और राहत कार्य चलाते देखा गया.
बारिश से दिल्लीवासियों की बढ़ी हैं मुश्किलें
बारिश के मौसम में राजधानी दिल्ली में ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आई हैं जब जर्जर पड़े मकान गिर गए हैं. पिछले दिनों उत्तर-पश्चिम दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में ही बेसमेंट में पानी घुस जाने के कारण तीन अभ्यर्थियों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद हुई आलोचना और लोगों के विरोध-प्रदर्शन के कारण एमसीडी और सरकार अलर्ट मोड पर है. बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण गुरुवार को राजधानी में स्कूलों को बंद कर दिया गया था.
ये भी पढे़ं- Swati Maliwal Case: विभव कुमार को झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज