(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: प्रेम विवाह के कई साल बाद पति ने ली पत्नी की जान, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
Delhi News: दिल्ली के अंबेडकर नगर में एक जोड़े ने कई साल पहले लव मैरिज की थी लेकिन उनके बीच आए दिन लड़ाई झगड़े होते थे. शादी के कई साल बाद पति ने पत्नी के गला दबाकर हत्या कर दी.
Delhi Crime News: वर्षों पहले एक-दूसरे के प्यार में पड़े एक जोड़े ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. दोनों अलग-अलग धर्मों (Religion) के थे. महिला ईसाई तो पुरुष हिंदू (Hindu) था. बावजूद इसके दोनों विवाह (Marriage) के बंधन में बंधे और अपनी गृहस्थी शुरू की. लेकिन समय के साथ यह प्यार धूमिल होता चला गया. जो धर्म प्यार में बाधा नहीं बन सका, वही शादी के बाद आपत्ति बन गया. इस बीच दोनों के बच्चे भी हुए, लेकिन समय के साथ उनका झगड़ा बढ़ता चला गया और फिर वर्षों साथ रहने के बाद, एक दिन यह झगड़ा इतना बड़ा हो गया कि पति ने गला घोंट कर अपनी पत्नी की जान (Murder) ले ली.
यह घटना दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके की है. दअरसल, 52 वर्षीय वेदप्रकाश अपनी 50 वर्षीय पत्नी सुशीला के साथ मदनगीर इलाके के एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे. उसी मकान के फर्स्ट फ्लोर पर उनका बेटा आकाश अपनी पत्नी के साथ रहता था. वेदप्रकाश और उसकी पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था और वेदप्रकाश अक्सर उन्हें मारा-पीटा भी करते थे. इसका कारण उनकी पत्नी सुशीला का बाहर काम करना था.
इसे लेकर सुशीला के पति को ऐतराज था और वो अक्सर इसे लेकर उन्हें रोका-टोका करते थे. यही कारण उनके झगड़े की वजह बनता था. इन झगड़ों और पिटाई से तंग आकर सुशीला ने साकेत कोर्ट में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत भी दी थी. लेकिन बाद में सामाजिक दबाव में उन्होंने केस वापस ले लिया था.
चुन्नी से गला दबा कर सुलाया मौत की नींद
उनके बीच तालमेल नहीं बन पा रहा था. बीते मंगलवार भी उनके बीच झगड़ा हुआ था, जिसका उनके बेटे आकाश और उसकी पत्नी ने बीच-बचाव किया था और उन्हें शांत कराने के बाद वे अपने कमरे में जा कर सो गए. लेकिन अगली सुबह यानी बुधवार को आकाश को उंसके पिता वेदप्रकाश ने कॉल कर नीचे बुलाया, जहां उन्होंने बताया कि उसके जाने के बाद उसकी मां सुशीला और उनके बीच फिर से झगड़ा हुआ था, जिसमें उन्होंने गुस्से में आ कर सुशीला की हत्या कर दी है.
पत्नी का चर्च जाना नहीं था पसंद
आकाश अपने पिता के साथ मां को लेकर HAH सेंटेनरी अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शरीर, गले और आंखों के पास चोट के निशानों को देख कर अस्पताल ने तुरंत की इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और आकाश और उसके पिता को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आकाश ने बताया कि उसके पिता ने ही उसकी मां की हत्या की है. उसने बताया कि उसके पिता शक्की स्वाभव के हैं और उन्हें उसकी मां का बाहर जा कर काम करना और चर्च जाना पसंद नहीं था.