Delhi Car Accident: दिल्ली के गुलाबी बाग में आज रविवार को सुबह के समय के बड़ा हादसा हुआ. यहां पर फुटपाथ पर खड़े तीन बच्चों को एक कार ने रौंद दिया, इस हादसे के बाद एक बच्चे की हालात गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है रहा कि कार के ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद कार फुटपाथ पर चढ़ गई. इस हादसे में घायल हुए दो बच्चे खतरे से बाहर हैं, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. यह घटना आज रविवार सुबह करीब नौ बजे हुई और सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर तेज रफ्तार कार का कहर देखा जा रहा है. हादसे के बाद स्थानीय लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं घटना के बारे में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आज सुबह गुलाबी बाग इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने 3 बच्चों को टक्कर मार दी, 2 बच्चों को मामूली चोटें आईं जबकि तीसरे की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



कार ड्राइवर गिरफ्तार


सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पहले कार रुकती है और फिर फुटपाथ पर खड़े बच्चों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़कर रुक जाती है. वहीं इस घटना के बाद ही वहां पर मौजूद लोग घटनास्थल की तरफ भागते हैं और सीसीटीवी फुटेज में वह ड्राइवर को पीटते भी नजर आ रहे हैं. इस घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि ड्राइवर ने स्कूल के पास अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बच्चों को कुचल दिया. 30 वर्षीय चालक प्रताप नगर निवासी बताया जाता है और चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी के मुताबिक 10 और चार साल के दो बच्चे सुरक्षित हैं, जबकि छह साल के बच्चे की स्थिति गंभीर है जिस पर नजर रखी जा रही है.


Delhi: केजरीवाल बोले- '2027 में हमारी गुजरात में सरकार बनेगी, धर्म के नाम पर हिंसा नहीं होनी चाहिए'