Delhi News: दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने एक अप्रैल से शुरू हुए बस लेन प्रवर्तन अभियान के तहत 44,000 से अधिक चालान जारी किए हैं. परिवहन विभाग की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली गेट, लाल किला और दरियागंज रोड का दौरा करते हुए आईटीओ-कश्मीरी गेट खंड पर बस लेन और बस क्यू शेल्टर (बीक्यूएस) का निरीक्षण किया.
परिवहन मंत्री ने दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डीटीआईडीसी) के अधिकारियों को यात्रियों को अधिकतम सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.उन्होंने दिल्ली भर में ऐसे सभी आश्रयों का नियमित रखरखाव और मरम्मत सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया. साथ ही उन्हें बस स्टॉप के पास बस मार्ग के लिए पर्याप्त जगह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा. दिल्ली परिवहन विभाग ने इस साल राष्ट्रीय राजधानी में बस लेन प्रवर्तन सुनिश्चित करने के लिए एक अप्रैल से लेन प्रवर्तन अभियान शुरू किया था.
कुल 44,594 चालान जारी किए जा चुके
दिल्ली में चार जुलाई तक बस लेन प्रवर्तन अभियान के तहत कुल 44,594 चालान जारी किए जा चुके हैं. इनमें लेन उल्लंघन के लिए बस चालकों को जारी किए गए 1,591 चालान और निजी वाहन मालिकों को बस लेन में पार्किंग के लिए जारी किए गए 43,003 चालान शामिल हैं. इसके अलावा इस अभियान के तहत बस लेन में गलत तरीके से पार्किंग के लिए कुल 526 वाहनों को मौके से उठाया गया .
क्या कहा मंत्री ने
गहलोत ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को अवैध रूप से पार्क किए गए निजी वाहनों को हटाकर बस लेन पर निर्बाध यातायात आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. परिवहन मंत्री ने कहा, हम शहर के बस स्टॉप को सुविधाजनक बनाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. बस कतार आश्रयों के साथ बसों की आसान आवाजाही और यात्रियों के सुरक्षित आवागमन को भी सुनिश्चित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Coronavirus Cases Today: दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना! 24 घंटे में आए 615 केस, तीन की हुई मौत