Aahar Mela in Pragati Maidan: दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से पांच दिवसीय 36वां आहार मेला शुरू हो गया है. 30 अप्रैल तक चलनेवाले आहार मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया. लेक‍िन उद्धघाटन कार्यक्रम से पहले एग्‍जीब‍िटर्स ने मंत्री के सामने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी. उन्होंने खराब साफ सफाई पर हाय-हाय के नारे लगाते हुए व‍िरोध दर्ज कराया. जीशान फायर फाइटिंग कंपनी एग्जिबीटर हैं.


एग्‍जीब‍िटर्स ने मंत्री के सामने खोली पोल


एग्‍जीब‍िटर्स ने बताया कि किसी भी हॉल में साफ सफाई नहीं की गई है, टॉयलेट गंदे पड़े हुए हैं, पानी, बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है. दोपहर 12:00 बजे तक स्टॉल पर क्लाइंट के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. हम अपनी स्टॉल नहीं लगा पाए हैं. पूरे 5 दिन स्टॉल लगाने के पैसे दिए हैं. पहला दिन बिना स्टॉल के बर्बाद हो गया है.


आहार मेला उद्घाटन समारोह में मंच पर बैठे मंत्री पीयूष गोयल से मिलने एक टीचर पहुंचे और आईटीपीओ हाय हाय के नारे लगाए. एक्जीबिटर गुस्से में पैसे वापस लौटाने की भी मांग करने लगे. शोर शराबा देखकर मंत्री ने आईटीपीओं अधिकारियों को तुरंत एक्जीबिटर की समस्याओं का हल करने के निर्देश दिए. एक्जीबिटर्स ने मांग करते हुए कहा कि दिन का चार्जेज ना लिए जाए.


Gold-Silver Price Today: खुशखबरी, सोना-चांदी खरीदना हुआ सस्ता, जानिए दिल्ली-यूपी में आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट


आनेवाले विजिटर को क्या कुछ दिखाएं?


लुधियाना पंजाब से एग्जीबिशन के लिए आए एडिटर गुरमीत ने कहा कि हमें कहा गया था कि 25 तारीख की शाम को 6:00 बजे हॉल तैयार मिलेगा. लेकिन रात के 12:00 बजे तक कोई व्यवस्था नहीं हुई और तो और अगले दिन जब एग्जिबिशन का समय है आधा दिन बीत गया, मगर हॉल में कोई तैयारी नहीं है. एक्सीलेटर नहीं चल रहा है. आनेवाले विजिटर को क्या कुछ दिखाएं? उन्होंने कहा कि हमारा सारा पैसा और समय बर्बाद हुआ है.


कोई भी व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है. पिछले कई वर्षों से आहार मेला चल रहा है. पिछले साल 2021 में मेला नहीं हो पाया था. 1 साल गैप के बाद भी पूरी व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. दिल्ली के प्रगति मैदान में लगा 36वां आहार मेला 30 अप्रैल तक चलेगा.


आहार मेला में एंट्री के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. प्रति व्यक्ति 300 रजिस्ट्रेशन चार्जेस रखी गई है और 5 दिन के लिए 1000 दर तय हुआ है. एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी उपलब्ध है. पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद भी आप आहार मेले में जा सकते हैं. सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विजिटर्स के आने की अनुमति है.


Delhi AIIMS News: कैंपस में धरना प्रदर्शन को लेकर 'कोड ऑफ कंडक्ट', एम्स ने कर्मचारियों से कही ये बात