Watch: दिल्ली में बैन के बावजूद AAP सरकार के नए मंत्री के घर फूटे पटाखे, वायरल हो रहा वीडियो
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने निशान साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के नए मंत्री के घर के बाहर जो पटाखे फोड़े जा रहे हैं, उनसे प्रदूषण नहीं बल्कि ऑक्सीजन बाहर निकलता है.
![Watch: दिल्ली में बैन के बावजूद AAP सरकार के नए मंत्री के घर फूटे पटाखे, वायरल हो रहा वीडियो Delhi Aam Aadmi Party new minister Rajkumar Anand house Firecrackers burst Video Viral ANN Watch: दिल्ली में बैन के बावजूद AAP सरकार के नए मंत्री के घर फूटे पटाखे, वायरल हो रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/e94af070a208a634363107e54d83022a1666348690122489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: इस दिवाली राजधानी दिल्ली में हर तरीके के पटाखों (Firecrackers) पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाया गया है. दिल्ली सरकार ने इसको लेकर एक फरमान जारी किया है. इसके मुताबिक अगर दिल्ली में कोई पटाखा जलाते, खरीदते हुए पाया जाता है, तो उसको 200 रुपये का जुर्माना और 6 महीने जेल की सजा भी काटनी पड़ सकती है. वहीं इस बीच पटाखे फोड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसको वीडियो को लेकर दावा यह किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली सरकार में बनाए गए नए मंत्री राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) के घर के बाहर का है. जहां पर उनके समर्थक मंत्री बनाए जाने की खुशी में पटाखे फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
बीजेपी ने साधा निशाना
अब इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने इस वीडियो को जारी करते हुए सरकार पर तंज कसा की दिल्ली सरकार के नए मंत्री के घर के बाहर जो पटाखे फोड़े जा रहे हैं, उनसे प्रदूषण नहीं बल्कि ऑक्सीजन बाहर निकलता है. हरीश खुराना ने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली सरकार के ही नए मंत्री के घर के बाहर पटाखे फोड़े जा रहे हैं उससे दिल्ली सरकार द्वारा पटाखों के प्रतिबंध को लेकर लिए गए निर्णय पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं.
दिल्ली में पटाखे बैन हैं, लेकिन ये वीडियो दिल्ली सरकार के नए मंत्री के घर के बाहर का बताया जा रहा है! जिसमें कुछ लोग पटाखे फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. क्या इनको भी जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है ?@AapKaGopalRai#DELHIPOLLUTION #DiwaliPathakhe pic.twitter.com/X0gQc5cjj1
— Poonam Panoriya (@Poonampanoriya) October 21, 2022
सिर्फ हिंदू त्योहार पर प्रतिबंध- हरीश खुराना
इतना ही नहीं हरीश खुराना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिबंध हिंदुओं के त्योहारों पर ही लगाए जाते हैं, जबकि प्रदूषण का मुख्य कारण पंजाब में जलाई जा रही पराली है. इससे दिल्ली में लगातार इन दिनों प्रदूषण बढ़ रहा है लेकिन दिल्ली सरकार इसको लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है.
रमेश बिधूड़ी ने उठाया सवाल
वहीं दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सभी नियम कायदे कानून दिल्ली सरकार गरीब और मजदूर लोगों के लिए बनाती है. यदि कोई गरीब का बच्चा पटाखे चलाएगा तो दिल्ली सरकार उससे 200 रुपये का जुर्माना वसूल लेगी. कोई दुकानदार अगर पटाखा फोड़ेंगे तो उन्हें जेल में डाल देंगे, उनका सामान जब्त कर लेंगे. वहीं अहर खुद का मंत्री पटाखे जला रहा है तो उसके लिए कोई नियम कायदे कानून नहीं है. हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
पटाखों के भंडारण पर 5000 तक का जुर्माना
बता दें कि बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस वार्ता करते हुए यह बताया कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पटाखे पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेंगें. यदि दिवाली के मौके पर कोई भी पटाखे फोड़ते या खरीदते हुए नजर आता है तो उसके ऊपर 200 रुपये का जुर्माना और 6 महीने तक की जेल की सजा हो सकती है. वहीं कोई पटाखे बनाते या भंडारण और बेचते हुए नजर आता है तो उसके ऊपर 5000 रुपये का जुर्माना और 3 साल तक की कैद की सजा हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)