Delhi: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर बुलडोजर चलाएगी 'आप', दिया ये अल्टीमेटम
'आप' ने दावा किया है कि अगर आज सुबह 11 बजे तक दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर अवैध अतिक्रमण पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो पार्टी खुद बुलडोजर लेकर आदेश गुप्ता के घर का अतिक्रमण तोड़ेगी.
AAP To Run Bulldozer: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि अगर शनिवार सुबह 11 बजे तक दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) के घर अवैध अतिक्रमण पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो 'आप' खुद बुलडोजर लेकर आदेश गुप्ता के घर का अतिक्रमण तोड़ेगी. 'आप' के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि पूरी दिल्ली में बीजsपी ने तबाही मचा रखी है, दिल्ली वालों को उनके लोग धमका रहे हैं कि 5-10 लाख दो, वरना घर तोड़ देंगे. गरीबों, अनौथोराइज्ड कॉलिनियों, जेजे कॉलोनियों में रहने वालों के घर तोड़े जा रहे हैं. लेकिन एक भी BJP नेता या एमसीडी के कर्मचारी के घरपरबुलडोजर नहीं चला, जिन्होंने मिलकर ये सब अवैध निर्माण कराया है.
उन्होंने कहा कि आदेश गुप्ता के घर पर अवैध निर्माण हुआ है. उन्होंने अतिक्रमण किया है. स्कूल की जमीन पर कब्जा करके उन्होंने अपना ऑफिस बनाया है. हमने मेयर और कमिश्नर को आधिकारिक तौर पर शिकायत की है, लेकिन उनकी हिम्मत कार्रवाई करने की नहीं है.
सीएम केजरीवाल ने अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर बुलाई बैठक
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी शासित नगर निकायों द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान पर चर्चा के लिए ‘आप’ विधायकों की आज बैठक बुलाई है. बैठक सुबह 11 बजे केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास पर होगी. बैठक में बीजेपी द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान पर की जा रही राजनीति का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. इससे पहले शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और उनसे भाजपा शासित नगर निकायों द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान के नाम पर शुरू किए गए विध्वंस को रोकने की अपील की है.
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कही ये बात
उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने बीजेपी की बुलडोजर राजनीति की भी निंदा की. उन्होंने दावा किया कि नगर निकाय की योजना राष्ट्रीय राजधानी की 63 लाख झुग्गियों को तोड़ने की है. गौरतलब है कि गत कुछ दिनों में दिल्ली के तीन नगर निकायों ने शाहीन बाग, मदनपुर खादर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मंगोलपुरी, करोल बाग, ख्याला और लोधी कॉलोनी सहित कई इलाकों में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया है.