Delhi: एक शाम शहीदों के नाम! AAP आज मनाएगी शहीदी दिवस, अरविंद केजरीवाल होंगे शामिल
Delhi: AAP 23 मार्च को 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम आयोजित कर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देगी. इस आयोजन में अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

AAP on Shahidi Diwas: आम आदमी पार्टी (AAP) आज यानी 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन करेगी. यह कार्यक्रम पार्टी मुख्यालय में शाम 4 बजे से शुरू होगा.
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी, विधायक, प्रत्याशी, पार्षद और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
लोकसभावार तैयारी समिति ने पूरी की तैयारियां
आम आदमी पार्टी ने इस कार्यक्रम के आयोजन को भव्य बनाने के लिए लोकसभावार तैयारी समिति का गठन किया था, जिसने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पार्टी मुख्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है.
शहीदों के बलिदान को याद करेगा AAP
AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि हर साल आम आदमी पार्टी 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में यह आयोजन करती है. इस वर्ष भी पार्टी उसी जोश और जुनून के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली चुनाव के बाद यह AAP का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें पार्टी के सभी प्रमुख नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
बलिदान की सोच को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प
गोपाल राय ने कहा कि यह कार्यक्रम शहीदों के सपनों को साकार करने और उनकी विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी का मानना है कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने जिस सोच के साथ अपनी जान की कुर्बानी दी, उसे आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से AAP देशवासियों को शहीदों के बलिदान की याद दिलाने के साथ-साथ उनके सपनों के भारत के निर्माण की दिशा में काम करने का संकल्प लेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
