Delhi Latest News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी बीच सियासी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच अब 'आप' की महिला विंग ने एक बार फिर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के घर के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यह महिलाएं प्रवेश वर्मा की ओर से केवल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं में पैसे बांटने का विरोध करने पहुंची थीं.
इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर महिलाओं को रोक दिया और उन्हें भगाने के लिए लाठीचार्ज किया. साथ ही, कुछ महिलाओं को हिरासत में भी ले लिया. दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं से बड़ी संख्या में आई महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि लाडली योजना का नाम देकर ये लोग सिर्फ महिलाओं का वोट खरीदने का काम कर रहे हैं.
वहीं, बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के घर 1100 रुपये लेने गई एक महिला ने कहा कि हम दिल्ली के अलग-अलग कोनों से आए हैं. प्रवेश वर्मा भेदभाव क्यों कर रहे हैं? वह केवल नई दिल्ली विधानसभा की महिलाओं को ही 1100 रुपये क्यों दे रहे हैं? लाडली योजना का नाम देकर ये लोग सिर्फ दिल्ली की महिलाओं का वोट खरीदने का काम कर रहे हैं. अगर इनकी मंशा सही है तो हम भी दिल्ली निवासी हैं, फिर हमें क्यों नहीं दिया जा रहा है? दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगाकर हमारा रास्ता रोक दिया है और हमें गिरफ्तार करने की धमकी दे रही है.
पैसा मांगने पहुंचीं महिलाओं को मिला डंडा
आरोप लगाते हुए इन महिलाओं ने कहा आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से यहां महिलाएं प्रवेश वर्मा से 1100 रुपये लेने आई हैं. लेकिन, यहां हमें डंडों से भगाया गया है. दौड़ा-दौड़ाकर हमारे साथ मारपीट की गई है. इस उम्र में ये लोग हमें सड़कों पर दौड़ा रहे हैं. जब प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा की महिलाओं को 1100 रुपये बांट रहे हैं, तो उन्हें पूरी दिल्ली की महिलाओं को भी बांटने चाहिए. उन्होंने हमें 1100 रुपये नहीं दिए बल्कि पुलिस से पिटवा रहे हैं. वैसे ये लोग बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ और महिला सम्मान की बात करते हैं.
प्रवेश वर्मा वोटर्स को खरीद रहे हैं और अपने क्षेत्र में पैसे बांट रहे हैं. अगर उन्हें लाडली बहन योजना चलानी होती तो वह पूरी दिल्ली की महिलाओं को पैसे देते. उन्होंने हम महिलाओं को अंदर भी नहीं आने दिया और धमकी दी कि हम सारी महिलाओं को पुलिस की गाड़ी में डलवा देंगे. इन्होंने महिलाओं को सम्मान नहीं दिया तो इन्हें कौन वोट देगा? एक अन्य महिला ने बताया कि मुझे सुनने में आया था कि प्रवेश वर्मा सभी महिलाओं को 1100 रुपये दे रहे हैं. मैं भी दिल्ली की वोटर हूं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले MCD मेयर का अहम निर्देश, कहा- 'जो काम पूरे हो चुके हैं उसका...'