Delhi News: राजधानी दिल्ली का राजनीतिक पारा एक बार फिर से गरमाता नजर आ रहा है. वैसे तो आम आदमी पार्टी केंद्र की मोदी सरकार पर उनके अधिकारों में हस्तक्षेप का हवाला देकर अकसर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करती रहती है, लेकिन इस बार मणिपुर मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर कुछ ज्यादा ही आक्रामक रुख अख्तियार कर रखी है. दरअसल, पिछले दिनों मणिपुर हिंसा का एक शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक महिला को नग्न कर सरे आम घुमाया जा रहा है और उस दौरान काफी संख्या में लोग उसके साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी कर रहे हैं.
बता दें कि, घटना चार मई की है और इस मामले में 18 मई को FIR दर्ज हुई थी. पिछले तीन महीने से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. हैरानी की बात यह है कि NCW में इसकी शिकायत जून महीने में ही की गयी थी. इसके बावजूद अब तक राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया गया. वहीं मणिपुर के सीएम ने भी इस मामले पर यह कहते हुए कोई कार्रवाई नहीं की कि, यहां सैकड़ों ऐसी घटनाएं होती हैं किस-किस के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
PM मोदी ने व्यक्त की पीड़ा
वहीं तीन महीने बाद पीएम मोदी ने इस मामले पर मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि, उन्हें बेहद पीड़ा है और वो चाहते हैं कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्यों में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाएं. अब तक इस मामले में प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध रखी थी तो विपक्ष इसे लेकर लगातार उन पर हमलावर हो रहा था और अब जब इस मामले में PM मोदी का बयान सामने आया है तो इसे लेकर भी राजनीति शुरू हो गयी है.
AAP ने पीएम पर साधा निशाना
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें 'नौटंकीबाज प्रधानमंत्री' बता दिया है. उनका कहना है कि इतने दिनों तक उन्होंने "वायलेंस पर साइलेंस" बनाये रखा और अब कह रहे हैं कि उन्हें बेहद पीड़ा है. उन्होंने पिछले कई मौकों का हवाला देते हुए कहा कि, कोरोना काल में वो रैली कर रहे थे और लोग मर रहे थे. बाद में उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद पीड़ा और आक्रोश है. नोटबन्दी के समय भी उन्होंने लोगों के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर की और अब तीन महीनों के बाद उन्होंने मणिपुर हिंसा मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि उन्हें बेहद पीड़ा और आक्रोश है.
मणिपुर के CM को आप ने बताया 'निकम्मा'
उन्होंने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला करते हुए कहा कि देश का एक हिस्सा जल रहा है, वहां महिलाओं के साथ बलात्कार हों रहे हैं. बच्चों की हत्या हो रही है. दुनिया भर में भारत की बदनामी हो रही है और प्रधानमंत्री दुनिया घूम रहे हैं. क्या उन्हें दुनिया घूमने के लिए प्रधानमंत्री बनाया गया है. उन्होंने मणिपुर हिंसा को BJP प्रायोजित बताते हुए मणिपुर के CM को निकम्मा तक कह डाला. वहीं उन्होंने NCW चीफ रेखा शर्मा समेत उन सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जो इस शर्मनाक घटना के संज्ञान में आने के बाद भी मौन बने रहे. आप की मांग है कि PM मोदी सदन में इस घटना को लेकर जवाब दें.
कई कड़े सवालों के जवाब तलाशने की जरूरत
आज मणिपुर मामले की आंच में भले ही राजनीतिक दल अपनी रोटियों सेकने में लगे हैं, लेकिन यह काफी संवेदनशील और देश के लिए शर्मनाक घटना है, जो सरेआम एक महिला को निर्वस्त्र कर सैकड़ों पुरूषों के बीच घुमाया गया. उससे भी शर्मनाक बात यह है कि क्यों पुलिस प्रशासन, राज्य के CM और केंद्र की सरकार ने इस मामले को लेकर कोई करवाई नहीं की. इस शर्मनाक वीडियो के सामने आने के बाद कई ऐसे सवाल उठ खड़े हुए हैं, जिनके जवाब जनहित और देशहित को देखते हुए तलाशने की जरूरत है.