Delhi News: दिल्ली में जारी सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी ने शनिवार को सात नए प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त करने का एलान किया है. दिल्ली आप के जिन विधायकों को उपाध्यक्ष बनाया गया है, उनकी सूची पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की गई है. इन उपाध्यक्षों में दिलीप पांडेय, जरनैल सिंह, गुलाब सिंह, जितेंद्र तोमर, ऋतुराज झा, राजेश गुप्ता और कुलदीप कुमार का नाम शामिल है. नवनियुक्त सभी उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी के अनुभवी नेता हैं और वर्तमान में दिल्ली विधानसभा में विधायक हैं.


दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने और कई राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन से उत्साहित आप ने आगामी लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने और पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए दिल्ली प्रदेश के लिए 7 उपाध्यक्ष (Vice President) की नियुक्ति की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने दिल्ली प्रदेश आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल राय के साथ मिल कर सात नए उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा की.



लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने की तैयारी


पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन कर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के उद्देश्य से 7 नए वाइस प्रेसिडेंट की नियुक्ति की है, जिन्हें राजधानी दिल्ली में पार्टी को मजबूती प्रदान कर आगामी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का जिम्मा दिया गया है. 


आज भी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में एक भी सीट नहीं आने देंगे. लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए आज आम आदमी पार्टी ने 7 नए उपाध्यक्षों के नाम की घोषणा की है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आप पार्टी ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कमर कस ली है.


ये भी पढ़ें: Delhi News: केंद्र के अध्यादेश पर भड़के सीएम केजरीवाल, कहा- ये दिल्ली की जनता के साथ भद्दा मजाक