AAP National Council Meeting: दिल्ली एमसीडी में बहुमत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी का हौसला बुलंद है. आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है, वहीं विपक्ष की तरफ से आम आदमी पार्टी भी अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करती नजर आ रही है. अक्सर बड़े मौके पर विपक्ष की तरफ से देश के अगले पीएम चेहरे के रूप में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह सीएम केजरीवाल का नाम लेते हैं. आम आदमी पार्टी ने आगामी 18 दिसंबर को 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है.


दिल्ली-गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी परिणाम पर होगा मंथन 


आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में 134 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी को अनुमान के मुताबिक परिणाम नहीं मिले, पार्टी को सिर्फ 5 सीटों पर जीत हासिल हुई और कुल वोट प्रतिशत में 13% वोट प्राप्त हुए. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में एक भी सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत हासिल न हो सकी. आगामी 18 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इन सभी चुनावी परिणाम पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल व पार्टी के बड़े नेताओं के नेतृत्व में  चर्चा की जाएगी.


इस बैठक में सीएम केजरीवाल डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया,  राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, विधायक आतिशी, दुर्गेश पाठक और दूसरे राज्यों के भी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. खास तौर पर इस बैठक में उन पदाधिकारियों पर भी नजर होगी जिनके नेतृत्व में अन्य राज्यों के चुनाव में पार्टी को अच्छे परिणाम मिले है.


MCD चुनाव के रिजल्ट के बाद AAP का हौसला बुलंद


देश के 2 राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है, वहीं कुछ ही दिन पहले दिल्ली एमसीडी में बहुमत हासिल करने के बाद पार्टी के आलाकमान और कार्यकर्ताओं काफी गदगद और आत्मविश्वास से भरे हैं. 18 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 2024 के अलावा 2023 में होने वाले कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित अन्य विधानसभा चुनाव और यूपी निकाय चुनाव से जुड़े विषयों पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. इसके अलावा इस बैठक में अन्य राज्यों के पदाधिकारियों की नियुक्ति और संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की जा सकती है.


Delhi News: दिल्ली में घर के बाहर खड़े शख्स पर फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस