AAP Candidates Second List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची सोमवार (9 दिसंबर 2024) को जारी कर दी. दूसरी सूची में 20 कैंडिडेट के नाम जारी किए गए हैं. जबकि पहली सूची में 11 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था. कुल मिलाकर 70 में से 31 सीटों पर आप ने अपने  प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.


आप की दूसरी सूची में चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली एजुकेशन मॉडल के लिए चर्चित मनीष सिसोदिया की सीट को पार्टी ने बदल दी है. उनकी सीट पटपड़गंज से इस बार हाल ही में पार्टी में शामिल अवध ओझा को टिकट दिया है. अवध ओझा यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं. इस सीट पर पूर्वांचल के मतदाताओं की संख्या भी काफी है. संभवत: पार्टी ने इस बात को ध्यान में रखते हुए ओझा को इस बाद मैदान में उतारा है. 


2020 में BJP ने दी थी कड़ी टक्कर


दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज सीट से उम्मीदवार रहे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भले ही चुनाव ​जीत गए थे, लेकिन आप (AAP) के लिए इस सीट पर चुनावी जंग कांटे की साबित हुई थी. आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र सिंह नेगी को सिर्फ 3,500 मतों के अंतर से हरा पाए थे. 


मतगणना के दौरान कभी सिसोदिया तो कभी नेगी आगे दिखाई देते रहे. 10वें राउंड तक बीजेपी के प्रत्याशी पीछे चल रहे थे, लेकिन 11वें राउंड में उन्होंने काफी अंतर से बढ़त बना ली थी. ऐसा लगने लगा था कि कहीं सिसोदिया चुनाव हार न जाएं, लेकिन अंतिम चुनाव परिणाम सिसोदिया के पक्ष में आए थे. उस समय कम मार्जिन से सिसोदिया की जीत को सियासी जानकारों ने शुभ संकेत नहीं माना था.


 पटपड़गंज से 3 बार विधायक  रहे सिसोदिया


बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया को 2013 में 11 हजार और 2015 में 28 हजार मतों के अंतर से जीत मिली थी. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी प्रत्याशी विनोद कुमार बिन्नी को शिकस्त दी थी. जबकि 2013 के विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी कैंडिडेट नकुल भारद्वाज को हराया था. 


Delhi AAP Candidate List 2025: दिल्ली चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया की सीट बदली, अवध ओझा को भी टिकट