AAP Candidates Second List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए सोमवार (9 दिसंबर, 2024) को आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी. दूसरी सूची में 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. पार्टी की ओर से सूची जारी होने के तत्काल बाद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


दिल्ली पूर्व डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का जंगपुरा विधानसभा सीटा से पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर आभार जताया है.


'शिक्षक के लिए पटपड़गंज से बेहतर सीट कोई नहीं'


उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जंगपुरा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है. मैं, खुद को एक शिक्षक मानता हूं, राजनीतिज्ञ नहीं. पटपड़गंज मेरे लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल है. जब अवध ओझा पार्टी से जुड़े और उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग उठी, तो मैं यही सोच पाया कि एक शिक्षक के लिए पटपड़गंज से बेहतर सीट कोई हो ही नहीं सकती.


मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज से एक और शिक्षक को चुनावी जीत की जिम्मेदारी सौंपने पर कहा कि इससे मुझे खुशी हुई है. मैं, अब जंगपुरा में सबके साथ मिलकर वही काम करने को तैयार हूं, जो पटपड़गंज में पिछले 11 साल तक सभी की सुरक्षा, सेवा और विकास के लिए किया.


'राजनीति मेरे लिए भलाई का जरिया' 


मेरे लिए राजनीति सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि शिक्षा, ईमानदारी और जनता की भलाई का जरिया है. पटपड़गंज से जंगपुरा तक, मेरा संकल्प अडिग है. मेरा मकसद दिल्ली को और बेहतर बनाना है. आपका भरोसा मेरी ताकत है. जय हिंद!


दरअसल, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से तीन बार विधायक चुने गए. 2013 में 11 हजार और 2015 में 28 हजार और 2020 में 3500 मतों से बीजेपी प्रत्याशियों को हराया था. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी प्रत्याशी विनोद कुमार बिन्नी को शिकस्त दी थी. जबकि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी कैंडिडेट नकुल भारद्वाज और 2020 में बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी को हराया था.  


AAP Candidate List 2025: पिछली बार पटपड़गंज में कितनी कठिन रही थी AAP की डगर, जहां से अवध ओझा बनाए गए उम्मीदवार