Delhi AAP Candidate List: 'आप' प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 11 में से BJP-कांग्रेस के 6 बागियों पर भरोसा, दो नए चेहरे
Delhi AAP Candidate List News: दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में कराए जाने की संभावना है. इस बीच आज (21 नवंबर) आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
Delhi AAP Candidate First List : अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 11 नाम हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें ज्यादातर वे नाम हैं जो हाल के दिनों में कांग्रेस या फिर बीजेपी से आए हैं. बीजेपी से आए तीन नाम और कांग्रेस से आए तीन नामों को आप ने टिकट दिया है.
हाल ही में बीजेपी से तीन नेताओं ब्रह्म सिंह तंवर, अनिल झा और बीबी त्यागी को आप ने अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से आए तीन नेताओं चौधरी ज़ुबैर, वीर सिंह धिंगान और सुमेश शौकीन को भी आप ने टिकट दिया है.
बीजेपी से इन नेताओं को टिकट
ब्रह्म सिंह तंवर बीजेपी विधायक रहे हैं. उन्होंने अक्टूबर के महीने में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. तंवर महरौली और छतरपुर से विधायक रहे हैं. वह तीन बार के पार्षद भी हैं. अनिल झा किराड़ी से विधायक रहे हैं. पूर्वांचल के मतदाताओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही बीजेपी छोड़ आप का दामन थामा है. बीबी त्यागी दो बार के पार्षद हैं. उनकी पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर और शकरपुर में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है.
कांग्रेस के इन पूर्व विधायकों पर चला दांव
चौधरी जुबैर कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे हैं. वह हाल ही में अपनी पत्नी शगुफ्ता चौधरी के साथ आप में शामिल हुए थे. कांग्रेस के तीन बार के विधायक वीर सिंह धींगान खादी ग्रामोद्योग और एससी-एसटी बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व विधायक सुमेश शौकीन तीन बार सीमापुरी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. धींगान के बाद इन्होंने भी आप ज्वाइन कर ली थी.
इन चेहरों पर जताया अरविंद केजरीवाल ने भरोसा
1.छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर
2.किराड़ी से अनिल झा
3.विश्वास नगर से दीपक सिंघला
4.रोहतास नगर से सरिता सिंह
5.लक्ष्मी नगर से बी.बी. त्यागी
6.बदरपुर से राम सिंह नेता जी
7.सीलमपुर से जुबैर चौधरी
8.सीमापुरी से वीर सिंह धींगान
9.घोंडा से गौरव शर्मा
10.करावल नगर से मनोज त्यागी
11.मटियाला से सोमेश शौकीन
ये भी पढ़ें - AAP के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, पहली बार कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा